Begin typing your search above and press return to search.

Bollywood News: फिल्म की आलोचना करने पर किरण राव पर भड़के एनिमल डायरेक्टर, कहा, "जाकर आमिर खान से पूछो..."

Bollywood News: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने एनिमल फिल्म की आलोचना कर उसे महिलाओं के लिए द्वेषपूर्ण और उनका पीछा करने को प्रोत्साहित करने वाला बताया। इस पर संदीप रेड्डी वांगा भड़क गए।

Bollywood News: फिल्म की आलोचना करने पर किरण राव पर भड़के एनिमल डायरेक्टर, कहा, जाकर आमिर खान से पूछो...
X
By Gopal Rao

Bollywood News: मुंबई। आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने एनिमल फिल्म की आलोचना कर उसे महिलाओं के लिए द्वेषपूर्ण और उनका पीछा करने को प्रोत्साहित करने वाला बताया। इस पर संदीप रेड्डी वांगा भड़क गए। उन्होंने किरण राव का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें चाहिए की जाकर पहले आमिर खान से पूछें कि लड़की को फुलझड़ी, पटाखे की लड़ी कहने से क्या तात्पर्य है? वे तो दिल फिल्म में अभिनेत्री के साथ करीब-करीब रेप करने की स्थिति तक पहुंच गए थे। तब वह क्या था?

एनिमल डायरेक्टर ने कहा कि मेरी टीम ने मुझे एक लेख दिखाया। यह एक सुपरस्टार की दूसरी पूर्व पत्नी का है। वह कह रही हैं कि बाहुबली 2 और कबीर सिंह जैसी फिल्में स्त्रीद्वेष और पीछा करने को बढ़ावा देती हैं। मुझे लगता है कि वह नहीं जानती हैं कि पीछा करने और संपर्क करने के बीच क्या अंतर है। इस तरह की बातें लोग पढ़ते हैं और वे सहमत हो जाते हैं।

संदीप रेड्डी वंगा ने भड़कते हुए कहा कि उन्हें पहले देखना चाहिए कि आमिर की फिल्म 'दिल' में क्या होता है? उन्होंने आगे कहा कि इस आलोचना को समझने में मैं विफल हूं। उन्होंने कहा, "मैं उनसे कहना चाहूंगा को कि पहले जाके आमिर खान को पूछें कि 'खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या फुलझड़ी है... वो क्या था? पहले उनसे पूछें फिर मेरे पास वापस आएं। आगे उन्होंने कहा कि आमिर तो दिल फिल्म में अभिनेत्री के साथ करीब-करीब रेप करने की स्थिति तक पहुंच गए थे, और तब उन्हें प्यार का अहसास होता है...इसे क्या कहा जाएगा।

बता दें कि एनिमल पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई। फिर भी,फिल्म को रिलीज के बाद अनुकूल समीक्षाएं नहीं मिली। कई लोगों ने इसे टाॅक्सिक तो कई ने स्त्री के लिए अपमानजनक बताया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story