Begin typing your search above and press return to search.

Bollywood Famous villain: अमिताभ बच्चन के करियर को संवारने में इस खलनायक का था अहम योगदान, 37 साल की उम्र में रहस्यमयी तरीके से हुई थी मौत

Bollywood Famous villain: आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारें में बता रहे हैं जिसका अभिनेता अमिताभ बच्चन के करियर में बहुत बड़ा हाथ था। अमिताभ उस वक्त एंग्री यंग मैन बनकर उभरे थे। अमिताभ के करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले विलेन का 37 की उम्र में निधन हो गया। हालांकि ये बताया जाता है कि उनकी मौत काफी रहस्यमयी ढ़ंग से हुई थी। आइए जानते है उस विलेन के बारें में सब कुछ

Bollywood Famous villain
X

Bollywood Famous villain


By Supriya Pandey

Bollywood Famous villain: आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारें में बता रहे हैं जिसका अभिनेता अमिताभ बच्चन के करियर में बहुत बड़ा हाथ था। अमिताभ उस वक्त एंग्री यंग मैन बनकर उभरे थे। अमिताभ के करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले विलेन का 37 की उम्र में निधन हो गया। हालांकि ये बताया जाता है कि उनकी मौत काफी रहस्यमयी ढ़ंग से हुई थी। आइए जानते है उस विलेन के बारें में सब कुछ

70 के दशक में फिल्मों में ली थी एंट्री-

इस विलेन का नाम माणिक ईरानी है जिन्होने तकरीबन 70 के दशक में फिल्मों में एंट्री ली थी और पहली ही फिल्म में उन्हे बदमाश का रोल मिला। इसके बाद माणिक ने 1976 में आई फिल्म कालीचरण में गूंगे का रोल किया था। माणिक को अमिताभ बच्चन का बॉडी डबल बोला जाता था। माणिक ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ के बॉडी डबल बनते नजर आए या फिर उन्होने ज्यादातर फिल्में सपोर्टिंग किरदारों में ही की।

रोहित शेट्टी के पिता ने दिया था फिल्मों में मौका-

कहा जता है कि रोहित शेट्टी के पिता और जाने माने डॉयरेक्टर एमबी शेट्टी माणिक की काबिलियत से प्रभावित हुए थे और उन्होने उसे अपनी स्टंट टीम में शामिल कर लिया माणिक दारा सिंह से काफी प्रभावित हुए थे और स्टंट करना उन्हे काफी पसंद था इसकी के चलते माणिक ने फिल्मों में कदम रखा उस वक्त निगेटिव रोल करने वाले विलेन का बोलबाला था।

कद-काठी में अमिताभ की तरह ही थे माणिक-

माणिक कद-काठी में अमिताभ की तरह ही थे जिसका उन्हे फायदा मिला। वे स्टंट और एक्शन में उनके बॉडी डबल बन जाते थे और फिल्मों में विलेन का किरदार भी निभाते थे। दोनों ने दीवार, त्रिशूल और डॉन जैसी हिट फिल्मों में साथ में काम किया। 'डॉन' में वे अमिताभ के बॉडी डबल भी बने थे।

मिस्टर नटवरलाल में किया गया नोटिस-

1979 में आई फिल्म फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' में उन्हे नोटिस किया गया और इसके बाद उन्होने कई बड़ी फिल्मों में काम किया। फिल्म हीरो में माणिक ने जैके श्राफ के साथ काम किया और उस फिल्म के बाद से वे बिल्ला नाम से ही मशहूर हो गए। विलेन का किरदार निभाते-निभाते माणिक को काफी शोहरत मिली। लेकिन इसकी वजह से ही माणिक की जिंदगी में बुरा दौर शुरू हो गया। माणिक को शराब की काफी बुरी लत लग गई थी इस बीच उनकी पत्नी भी उन्हे छोड़कर चली गई। माणिक का एक बेटा भी था। पत्नी के जाने के बाद से माणिक ने उन्हे पाला कुछ समय बाद उनके बेटे की भी अचानक मौत हो गई। जिसकी वजह से माणिक बुरी तरह से टूट गए।

रहस्यमयी ढ़ंग से हुई थी मौत-

कहा जाता है कि माणिक की मौत काफी रहस्यमयी ढ़ंग से हुई। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया गया कि शराब की वजह से उनकी मौत हुई वहीं कुछ ने ये दावा किया कि उनकी मौत एक्सीडेंट में हुई। कुछ ने कहा कि माणिक ईरानी ने सुसाइड किया था। लेकिन असलियत में क्या हुआ यह किसी को नहीं पता...




Next Story