Begin typing your search above and press return to search.

BJP नेता ने उर्फी के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज, भड़कीं उठीं फैशन क्वीन बोलीं- इन नेताओं...

BJP नेता ने उर्फी के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज, भड़कीं उठीं फैशन क्वीन बोलीं- इन नेताओं...
X
By NPG News

मुंबई I उर्फी जावेद अपने हॉट एंड बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो अक्सर मुंबई की सड़कों पर फोटोग्राफर्स को अपनी नई-नई ड्रेस में आकर पोज देती रहती हैं। कई लोग उनकी ड्रेस को पसंद करते हैं तो कई लोग उनकी ड्रेस को भद्दा और फूहड़ करार देते हैं। कई लोगों को उनकी ड्रेस इतनी परेशान करने वाली लगती है कि वह उन पर केस कर देते हैं। अब हाल ही में उर्फी के खिलाफ बीजेपी नेता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। आगे पढ़े पूरी खबर...


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की नेता चित्रा किशोर वाघ ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर उर्फी जावेद पर निशाना साधा है। चेत्रा किशोर ने अपनी पोस्ट में उर्फी के खिलाफ गुस्सा निकाला है और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की एक ड्रेस में आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अरे मुंबई में ये क्या हो रहा है। सड़कों पर सक्रिय रूप से सार्वजनिक नग्नता दिखाने वाली इस महिला के लिए मुंबई पुलिस के पास कोई आईपीसी या सीआरपीसी धारा है या नहीं। महिलाएं भी इसे बढ़ावा दे रही हैं। उर्फी को बेड़ी लगा देनी चाहिए।' आगे पढ़े उर्फी जावेद ने भड़कते हुए क्या कहा...

उर्फी जावेद काफी गुस्सा हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ढेरों स्टोरी शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने चित्रा को काफी कुछ सुना भी दिया है। उन्होंने लिखा, 'मैं कोई ट्रायल और दूसरी बकवास में नहीं पड़ूंगी। मैं अभी जेल जाने को तैयार हूं अगर आप अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति का खुलासा करते हैं। दुनिया को बताओ एक नेता कितनी कमाई करता है और कहां से कमाई होती है। और ये भी बता दूं कि समय-समय पर आपकी पार्टी के कई मर्दों पर शोषण के आरोप लगे हैं तब मैं मिसेज चित्रा वाघ आपको उन औरतों के लिए ऐसा करते नहीं देखा।'अपनी एक और स्टोरी में उर्फी जावेद ने लिखा, 'एक और नेता की तरफ से पुलिस कंप्लेंट के साथ मैंने नए साल की शुरुआत की है। असली काम नहीं है इन नेताओं के पास,क्या ये नेता लोग और वकील बेवकूफ हैं। संविधान में ऐसा कोई अनुछेद नहीं है जो मुझे जेल पहुंचा सकता है। अश्लीलता और न्यूडिटी की परिभाषा हर इंसान के हिसाब से बदलती है। अगर मेरे शरीर के अंग नहीं दिख रहे हैं तो तुम मुझे जेल नहीं भेज सकते।' उन्होंने आगे लिखा, 'ये लोग ये सब मीडिया की अटेंशन के लिए कर रहे हैं। मेरे पास आपके लिए बेहतर आइडिया हैं चित्रा वाघ क्यों ना आप मुंबई में ह्यूमन ट्राफिकिंग और सेक्स ट्राफिकिंग रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं करतीं। वो गैर-कानूनी डांस बार बंद करवाओ ना गैर कानूनी रूप से हो रही वैश्यवृति के बारे में कुछ करो, जो मुंबई में हर जगह है।'

Next Story