Begin typing your search above and press return to search.

'The Taj Story' पर लगा ब्रेक! यूपी के इस BJP नेता ने 'परेश रावल' की मूवी पर जताई आपत्ति, मामला कराया दर्ज..जानें पूरा विवाद

'The Taj Story' Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेशा रावल की आगामी फिल्म ''द ताज स्टोरी' की रीजीसिंग से पहले ही उसपर विवाद होना शुरू हो गया है।

The Taj Story पर लगा ब्रेक! यूपी के इस BJP नेता ने परेश रावल की मूवी पर जताई आपत्ति, मामला कराया दर्ज..जानें पूरा विवाद
X

'The Taj Story' Movie

By Ashish Kumar Goswami

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी' को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए है। उनकी ये आगामी फिल्म 31 अक्टूबर को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इस सबके बीच मूवी रिलीज को लेकर विवाद भी होना शुरू हो गया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी नेता ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है, उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के एक बीजेपी नेता ने ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर आपत्ति जताई है और इस पर बैन लगाने की मांग की है। बीजेपी नेता ने इस मांग को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को शिकायत भेजी है। नेता का आरोप है कि फिल्म की कहानी उनकी ओर से दायर एक याचिका पर आधारित है, जिसे उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है।

उनकी याचिका पर आधारित

रजनीश सिंह का कहना है कि, फिल्म की कहानी उनके द्वारा अदालत में दायर की गई एक याचिका पर आधारित है। बताया जा रहा है कि, रजनीश सिंह ने अक्टूबर 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने ताजमहल के अंदर के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग की थी, ताकि स्मारक के इतिहास से जुड़ी सच्चाइयों और पारदर्शिता को सामने लाया जा सके।

बीजेपी नेता का आरोप है कि, 'द ताज स्टोरी' की कहानी, पोस्टर और प्रचार सामग्री उनकी याचिका के विषय पर आधारित है, लेकिन इसके लिए उनकी अनुमति नहीं ली गई है। उनका कहना है कि उनकी इजाज़त के बिना एक न्यायिक मामले (उनकी याचिका) का व्यावसायिक उपयोग करना उनके बौद्धिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है।

फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग

बीजेपी नेता रजनीश सिंह ने CBFC और मंत्रालय से तुरंत कार्रवाई करने और फिल्म की रिलीज़, प्रमोशन और सेंसर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि, ऐसी फिल्म से न्यायिक प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है और समाज में सामाजिक और धार्मिक तनाव भी पैदा हो सकता है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट की पूरी जांच करने को भी कहा है कि, उनकी याचिका की सामग्री का इस्तेमाल बिना सहमति के न हुआ हो।

'द ताज स्टोरी' की कास्ट और टीम

बता दें की, यह फिल्म ताजमहल के निर्माण और उसके इतिहास से जुड़े विवादित सवालों की पड़ताल करती है। फिल्म में परेश रावल के साथ-साथ ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं। तुषार अमरीश गोयल ने फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है, जबकि सुरेश झा इसके प्रोड्यूसर हैं। अब यह देखना होगा कि इस शिकायत पर मंत्रालय और CBFC क्या कदम उठाते हैं।

Next Story