Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी कृतिका के साथ किया रोमांस, दूसरी पत्नी पायल का रिएक्शन देख आ जायेगा मजा

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों, कृतिका और पायल, के साथ पहुंचे हैं। पहले ही दिन, जब अनिल कपूर ने अरमान से पूछा कि वह किसके साथ बेड शेयर करेंगे, तो उन्होंने पायल का नाम लिया था।

Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी कृतिका के साथ किया रोमांस, दूसरी पत्नी पायल का रिएक्शन देख आ जायेगा मजा
X
By Ragib Asim

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों, कृतिका और पायल, के साथ पहुंचे हैं। पहले ही दिन, जब अनिल कपूर ने अरमान से पूछा कि वह किसके साथ बेड शेयर करेंगे, तो उन्होंने पायल का नाम लिया था। इस पर कुछ लोगों को कृतिका के लिए बुरा भी लगा था। लेकिन अब अरमान और कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि पायल देखेगी तो पता नहीं क्या करेगी।

अरमान और कृतिका का रोमांस

वीडियो में अरमान और कृतिका को बाथरूम एरिया में एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। अरमान पूछते हैं, "तुझे नींद आ जाती है मेरे बिना?" कृतिका जवाब देती हैं, "कल तभी तो नहीं आई थी।" इस पर अरमान कहते हैं, "मुझसे पूछ मुझे नींद आ जाती है," और कृतिका कहती है, "साथ में थी तो पायल।" अरमान फिर कुछ सोचकर कहते हैं, "मुझे नींद इसलिए आ जाती है क्योंकि बिग बॉस थका ही इतना देते हैं।"

यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि अगर पायल ने यह देख लिया तो फिर बवाल हो जाएगा। किसी ने लिखा, "पहले पायल को चुनते हैं और फिर कृतिका के साथ नाटक।"

दोनों का बॉन्ड

हाल ही में पायल और कृतिका अपने बॉन्ड को लेकर बातचीत कर रहे थे। पायल कहती हैं, "पहले हमारे बीच ऐसा रिश्ता नहीं था। हम तो एक-दूसरे को देख भी नहीं पाते थे। फोन पर एक-दूसरे को गालियां देते थे।" कृतिका कहती हैं, "लोग हमारे कान भरते थे। मुझे बोलते थे कि तेरे पर हमेशा दूसरी बीवी का टैग लगा रहेगा। वो तुझे दबाकर रखेगी। हमने फिर एक दिन तीनों साथ में बैठे और बात करके सब चीजें क्लीयर की। इसके बाद हमारा रिश्ता स्ट्रॉन्ग हुआ।" बिग बॉस ओटीटी 3 में यह तिकड़ी दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प बन गई है और आने वाले एपिसोड्स में और भी ड्रामा देखने को मिल सकता है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story