Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss: मधुरिमा तुली ने विशाल पर 'पैन' से किया पिटाई, VIDEO वायरल... बिग बॉस बोले- किचन...

Bigg Boss: मधुरिमा तुली ने विशाल पर पैन से किया पिटाई, VIDEO वायरल... बिग बॉस बोले- किचन...
X

Madhurima Tuli, Vishal Aditya Singh, Bigg Boss,

By NPG News

मुंबई I बिग बॉस के घर के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन एक किस्सा इस घर में ऐसा हुआ था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. बिग बॉस 14 में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. उनकी केमिस्ट्री से ज्यादा उनका 'पैन कांड' ज्यादा मशहूर हुआ था. आपको याद होगा जब विशाल आदित्य सिंह किचन में काम रहे थे, तब मधुरिमा ने उन पर पैन से हमला किया था. यह किस्सा इतना मशहूर हुआ था कि, इस पर एक बार फिर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

टीवी के विवादित कपल माने जाने वाले मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को फ्राय पैन से भी मारा था. हालांकि विशाल ने भी मधुरिमा पर पानी फेंका था, लेकिन आलोचना का शिकार मधुरिमा ही हुई थीं.बिग बॉस ने इस झगड़े के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मधुरिमा ने विशाल को इतनी जोर से मारा कि फ्राय पैन का हैंडल ही टूट गया. वहीं विशाल ने भी मधु पर पानी गिराया. किचन से लेकर हॉल तक हुए इस पूरे ड्रामे में दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार करते रहे. बिग बॉस ने इस वीडियो को शेयर कर कहा- एक किस्सा जिसकी आवाज, आज तक गूंजती है बिग बॉस के किचन में. ये झगड़ा उस वक्त काफी वायरल हुआ था. दोनों एक दूसरे से चंद्रकांता सीरियल के सेट पर मिले थे. वहां से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों ने साथ में ही इस शो में एंट्री ली थी. लेकिन बिग बॉस के दौरान उनके रिश्तों की खटास और बढ़ती ही गई. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस ने इसके बाद कहा था कि वो डिप्रेशन में आ गई थीं. देखिए वीडियो...

Next Story