Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 19th season : 9 साल में माँ की आलमारी से कपड़े चुराती थी अनाया, अब बिग बॉस में चुराएगी लोगों का दिल

Bigg Boss 19th season : बिग बॉस 19 के निर्माताओं की ओर से अनाया से संपर्क किया गया है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Bigg Boss 19th season : 9 साल में माँ की आलमारी से कपड़े चुराती थी अनाया, अब बिग बॉस में चुराएगी लोगों का दिल
X
By Meenu Tiwari

Bigg Boss 19th season : सलमान खान होस्टिंग बिग बॉस शो इस बार और भी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. यहाँ का फुल ऑन ड्रामा, कॉन्ट्रोवर्सी और रोना-गाना सबको खूब एंटरटेन करता है. एक से बढ़कर एक कैरेक्टर हर बिग बॉस प्रेमियों की अलग-अलग पसंद बनते हैं. ऐसे ही इस बार के भी बिग बॉस में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर दिखेंगे और उनमें से एक खास होंगी लड़का से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगर.


अनाया बांगर (Anya Bangar) को बिग बॉस 19 के निर्माताओं की ओर से संपर्क किया गया है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अनाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह खुले विचारों और अपनी बोल्ड एक्टिविज्म के लिए जानी जाती हैं. अगर अनाया का एंट्री बिग बॉस में होती है तो वह इस हाउस में एक अनोखी और बेबाक आवाज पेश करेंगी.


विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस जल्द कलर्स टीवी पर अपने 19वें सीजन के साथ वापसी करने वाला है. ‘घरवालों की सरकार’ नामक राजनीतिक फॉर्मेट से प्रेरित इस शो का 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है. इसको लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है. इसके स्ट्रीमिंग डेट से पहले, संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.


8-9 साल की थी तो मां की आलमारी से कपड़े चुराकर पहनती थी- अनाया


हाल में अनाया बांगर ने दोनों हाथों पर पहली बार मेहंदी रचाई थी. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी मेहंदी वाली तस्वीर पोस्ट की थी. अनाया बांगर की मेहंदी लगाने की वजह सावन का स्पेशल महीना था. वह सावन महीने को अपने हाथों में मेहंदी लगाकर सेलिब्रेट कर रही थीं. एक इंटरव्यू के दौरान अनाया ने बताया था कि जब वह 8-9 साल की थी तो मां की अल्मारी से कपड़े चुराकर पहनती थी. फिर शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है. अनाया ने बताया कि उन्होंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला है. अनाया लिंग परिवर्तन के बाद इंग्लैंड से भारत लौटी हैं.


अन्य के आलावा ये भी आ सकते हो घर में


अनाया बांगर के अलावा न्य नाम जो बिग बॉस 19 में आने की उम्मीद है, उनमें रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखिजा उर्फ द रेबेल किड, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गुरचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री भी दिखाई देने की उम्मीद है. इसके अलावा रफ्तार, शहनाज गिल के भाई शाहबाज, टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी और पारस कलनावत भी इस सीजन में भाग लेने की संभावना है.



Next Story