क्या तान्या मित्तल बेचती थीं 'अडल्ट टॉयज'? वाइल्ड कार्ड मालती के खुलासे से बिग बॉस के घर में भूचाल! जानें पूरा मामला

Bigg Boss 19
मुंबई। कॉन्ट्रोवर्सी से भरे रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक नया बम फूटा है। बता दें कि, नई-नवेली वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर घर की सबसे संस्कारी कंटेस्टेंट तान्या गंभीर आरोप लगाए है। मालती ने आते ही तान्या मित्तल पर जो करारा वार किया है, वो किसी बड़ी हार से कम नहीं। वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने दावा किया है कि तान्या मित्तल बाहर 'अडल्ट टॉयज' (Adult Toys) का बिजनेस करती थीं...' जिसके बाद इस मामले को लेकर अब बिग बॉस के घर में अशांति का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, लेटेस्ट एपिसोड में, मालती चाहर ने घर के बाकी सदस्यों के सामने तान्या पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तान्या घर के अंदर ‘सती सावित्री’ बनने की कोशिश करती हैं और हमेशा संस्कारी दिखती हैं, जबकि उनकी असलियत अलग है। जब अभिषेक बजाज ने कहा कि तान्या साड़ी पहनती हैं और संस्कारी लगती हैं, तो मालती ने पलटवार करते हुए कहा, “तुम्हें बस एक साइड पता है, दूसरी साइड नहीं।”
मालती ने साफ़-साफ़ आरोप लगाया कि तान्या की एक कंपनी थी जो ‘अडल्ट टॉयज’ (Adult Toys) बेचती थी। उन्होंने यह भी तंज कसा कि उनके कई पुराने बिजनेस बंद हो चुके हैं। उन्होंने तान्या के ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनके मिनी स्कर्ट में भी वीडियो हैं और उन्होंने हाल ही में एक रील में बिना ब्लाउज के पेटीकोट पहना था।
मालती के इस दावे के बाद, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। नेटिजंस और दर्शक तान्या मित्तल को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह तान्या मित्तल के डिलीट किए गए पेज के ‘अडल्ट गिफ्ट्स’ से संबंधित हैं। इन क्लिप्स में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन हाथ कुछ अडल्ट प्रोडक्ट्स का ऐड करते नज़र आ रहे हैं।
हालांकि, बाद में जब नेहल और गौरव ने तान्या से उनके बिजनेस के बारे में पूछा, तो तान्या मित्तल ने मालती के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने अपनी बात पर अड़े रहते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई बिजनेस नहीं किया। दूसरी ओर, नेहल और कुनिका जैसे कुछ घरवालों ने तान्या का पक्ष लेते हुए कहा कि यह उनकी निजी पसंद है और किसी को भी उन्हें जज करने का अधिकार नहीं है। बहरहाल, मालती चाहर के इस बड़े खुलासे ने ‘बिग बॉस 19’ के घर में एक नया भूचाल ला दिया है और यह तान्या मित्तल के गेम को पूरी तरह से बदल सकता है।
