Bigg Boss 19 in Love Angle vs Rivalry: माहौल या दुश्मनियों ने बढ़ाई खलबली? बिग बॉस सीजन में किसने लव एंगल-झगड़ों में बटोरी सुर्खियां, जानिए यहां...
Bigg Boss 19 in Love Angle vs Rivalry:

Bigg Boss 19 in Love Angle vs Rivalry: मुंबई। बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस में प्यार, रोमांस, ड्रामे और झगड़ों की बात होना लाजमी है. ऐसे में अब सीजन 19 का विनर मिलने वाला है. वही इस सीजन में भी जहां प्यार के अफसाने देखने को मिले तो, वहीं झगड़े ने हर हद पार कर दिया है. अब शो के फिनाले में कुछ समय बचे हैं. तो ऐसे में आइए जानते है इस बार दर्शकों ने किसे ज्यादा नोटिस किया, प्यार रोमांस, ड्रामे या फिर झगड़ों को?...
दरअसल, बिग बॉस 19 का हिस्सा बने आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की लव केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान आवेज ने नगमा को घर के अंदर ही प्रपोज किया था, जिससे घरवाले और दर्शक दोनों हैरान रह गए थे. इनके लव एंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वही अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच भी लव एंगल की अफवाहें उड़ी थी. अमाल का तान्या को सपोर्ट करना और उनके साथ उनका सॉफ्ट बिहेवियर उनके बीच रिश्ते की अफवाह की वजह बना था. हालांकि, बाद में मालती चाहर ने साफ किया था कि, दोनों सिर्फ दोस्त हैं. मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक के बीच शो की स्टारटिंग में कुछ मजेदार पल और फ्लर्टिंग देखी गई, जिससे घर में एक नई 'देसी छोरा और गोरी मेम' की लव स्टोरी शुरू होने ही अटकलें लगाई गई.
बात करें, 'बिग बॉस 19' में विवादों की तो इस सीजन में झगड़े और बहस ने हर हद पार की थी और सबसे ज्यादा सुर्खियों फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के विवादों ने बटोरी थी. वही तान्या मित्तल को शो में बोल्ड पर्सनैलिटी और लग्जरी लाइफस्टाइल के अलावा घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ गरमागरम बहस और झगड़ों के लिए भी जाना गया, जिसने उन्हें लगातार चर्चा में बनाए रखा. फरहाना भट्ट ने खूब लाइमलाइट बटोरी. घर में शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसका फरहाना के साथ झगड़ा न हुआ हो. हालांकि, अपने झगड़े और विवादों के चलते फरहाना ने दर्शकों के बीच अपनी नेगेटिव इमेज बना ली है.
