Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 17 ka Pahala weekend ka War:बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार में सलमान की डांट से नहीं बच पाए ये कंटेस्टेंट, जानिए पूरी खबर

Bigg Boss 17 ka Pahala weekend ka War:आज बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार रहा सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट को निशाने पर लिया तो कुछ का सपोर्ट किया, कृति टाइगर भी आएं पहले वार में

Bigg Boss 17 ka Pahala weekend ka War:बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार में सलमान की डांट से नहीं बच पाए ये कंटेस्टेंट, जानिए पूरी खबर
X
By Shanti Suman

Bigg Boss 17 ka Pahla weeken ka War: बिग बॉस 17' मं घर वालों की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीजन का पहला वीकेंड का वार आज हुआ। इस बार बिग बॉस 17 में पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिली है। वीकेंड के वार एपिसोड में फैंस ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस बार सलमान खान किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाएं,

वीकेंड का वार सलमान ने लगाई क्लास

वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई. शो के पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए तीम कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं जो हैं- मनारा चोपड़ा, नाविद सोले और अभिषेक कुमार।

पहले वीकेंड के वार में काफी ड्रामा हुआ, भाईजान ईशा पर जमकर बरसें। सलमान ने कहा कि आपने पहले अभिषेक पर सीरियल एलिगेशन लगाए थे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से बर्ताव कर रही हो इसके अलावा सलमान खान ने मनारा चोपड़ा को काफी सपोर्ट किया,सलमान कहते हैं कि आप मनारा को सेल्फ ऑब्सेस्ड कहती हैं., लेकिन मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा सेल्फ ऑब्सेस्ड आप खुद हैं.।

बिग बॉस की लड़ाईयों का अपडेट

बिग बॉस के घर में अंकिता और मन्नारा की अबतक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी, लेकिन इन दोनों की आज एक मुद्दे को लेकर बहस हो गई. दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्लाती हुई नजर आईं, इसके बाद मन्नारा कहती हैं ठीक है मेरी ही गलती है आप सही हो. वहीं मन्नारा अंकिता को बोलती हैं कि ईशा आपकी अस्टिटेंट है और जो अपनी बॉयफ्रेंड की नहीं हो सकी वो आपकी क्या होगी, इस बात को सुनकर अंकिता को गुस्सा आ जाता है और वह मन्नारा पर चिल्ला पड़ती है. इसके बाद मन्नारा का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है.

नील-विकी में तल्खी

वहीं गत 20 अक्टूबर 2023 के एपिसोड में अंकिता लोखंडे बिग बॉस के घर में खुद को अकेला महसूस कर रही हैं। अंकिता अपने पति विकी जैन से शिकायत करती हुई नजर आईं कि वह उनको घर में टाइम नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा शो में शांत स्वभाव के रहने वाले नील भट्ट का भी गुस्सा साफ नजर आया। नील भट्ट ने अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन से जमकर लड़ाई की। दोनों की इस लड़ाई को देखकर दूसरे घरवाले भी परेशान हो रहे हैं।

अंकिता खानजादी कीर लड़ाई

बिग बॉस के घर में जहां कुछ अच्छे रिश्ते बन रहे हैं तो वहीं कई रिश्तों में खटास भी देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे का गुस्सा साफ नजर आया। अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच बहुत झगड़ा हुआ। दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी खोटी भी सुनाई। इस बीच अंकिता लोखंडे का पारा तब और हाई हो गया जब खानजादी ने उनसे कहा- मैं तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती।

वहीं इस बात को सुनने के बाद अंकिता लोखंडे फिर से खानजादी पर चढ़ जाती हैं और कहती हैं- तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती से तेरा क्या मतलब है। तू टेलीविजन पर ही है ये भूल मत। इसके बाद खानजादी कहती हैं- मैं ये कह रही हूं कि मैं सीरियल नहीं कर सकती हूं। हालांकि अंकिता इस बात पर काफी ज्यादा भड़क जाती हैं। इस दौरान सोनिया बंसल अपनी दोस्त खानजादी को संभालती नजर आती हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के बिना ही अपनी लड़ाई लड़ती नजर आईं।

विकी अंकिता की बहस

बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन के बीच लड़ाई हो गई थी। इन दोनों की लड़ाई नाश्ते को लेकर होती है। विकी अपनी पत्नी के लिए पोहा बना रहे थे और तभी दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। वहीं अंकिता लोखंडे अपने पति से नाराज नजर आती हैं। वह विकी से कहती हैं कि वो उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं। हालांकि विकी अपनी पत्नी अंकिता को समझाते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है और वो सिर्फ अपना गेम खेल रहे हैं।

Next Story