Begin typing your search above and press return to search.

बिग बॉस 15 : बॉयफ्रेंड को हराकर, तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस की विजेता... ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये

बिग बॉस 15 : बॉयफ्रेंड को हराकर, तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस की विजेता... ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये
X
By NPG News

मुंबई 31 जनवरी 2022 I ब‍िग बॉस 15 को इस सीजन का अपना विजेता मिल चुका है. तेजस्वी प्रकाश ने ब‍िग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनकी जीत पर उनके फैंस बेहद खुश हैं, पर सोशल मीड‍िया का एक तबका तेजस्वी की जीत से खासा नाराज है. सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं. पिछली रात जैसे ही तेजस्वी को शो का विनर अनाउंस किया गया, ट्व‍िटर पर तेजस्वी के ख‍िलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए.कई यूजर्स ने शो में तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बताया है तो कुछ ने प्रतीक सहजपाल को ट्रॉफी का असली हकदार कहा है. देख‍ें यूजर्स ने क्या लिखा.

इस सीजन को मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर लिया है. जबकि प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप साबित हुए, वहीं करण कुंद्रा शो में दूसरे रनर-अप बने. तेजस्वी को अब शो की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है. ग्रैंड फिनाले में 5 टॉप कंटेस्टेंट्स में से निशांत भट्ट 10 लाख रुपये लेकर खुद ही शो से बाहर हो गए थे, जिसे शो के होस्ट सलमान खान ने भी सही बताया. इसके बाद मुकाबला सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी, करण, प्रतीक और शमिता शेट्टी के बीच बचा था. हालांकि, वोटों की कमी के कारण शमिता भी शो से एलिमिनेट हो गईं.

बता दें कि बिग बॉस के मंच पर चार चांद लगाने के लिए टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. जहां एक ओर शो के पिछले विनर्स श्वेता तिवार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और उर्वशी ढोलकिया ने घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये मनी ऑफर की. वहीं दीपिका पादुकोण घर में जाकर शमिता को अपने साथ लेकर आईं. 'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ग्रैंड फिनाले एपिसोड को एक ही दिन में दो भागों में टेलीकास्ट किया गया है. रविवार 8 बजे शुरू हुए इस शो के बीच में 10 से 11 बजे तक नए शो 'हुनरबाज' का टेलीकास्ट हुआ. इसके बाद एक बार फिर से बिग बॉस 15 शुरू कर दिया गया.

Next Story