Bhumi Pednekar in Surgery: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने करवा टमी टक सर्जरी? जींस खिसकाते देख लोग, बोले- पेट में...
Bhumi Pednekar in Surgery: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने करवा टमी टक सर्जरी? जींस खिसकाते देख लोग, बोले- पेट में...
Bhumi Pednekar in Surgery: मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रीसेंटली मुंबई के एक इवेंट में दिखाई दीं तो उनकी पेट ने हर किसी का ध्यान खींचा। उनकी जींस काफी ढीली थी जिसे वह खिसका रही थीं और पेट से फैट गायब था और ऐब्स दिख रहे थे। भूमि इस लुक पर काफी ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि भूमि ने अपने ऐब्स दिखाने के लिए सांस खींच रखी है तो कई ये भी मान रहे हैं कि उन्होंने टमी टक सर्जरी करवा ली है।
दरअसल, रेडिट पर किसी ने भूमि की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, क्या फैट लॉस के बाद यह नॉर्मल पेट है? नहीं, साफ दिख रहा है कि वह पेट अंदर कर रही है। इस पर किसी ने लिखा है, सर्जरी के बाद भी अगर पेट पिचकाना पड़ रहा है तो पैसे ही बचा लो। एक ने लिखा है, यह टमी टक है हालांकि बेस्ट नहीं है। एक ने लिखा है, भूमि पेkajalट फेकर। एक कमेंट है, ऐसा लग रहा है, पेट में मरोड़ आ रही है। कुछ लोगों ने लिखा है कि भूमि का बेली बटन भी नैचुरल नहीं लग रहा है। लोग बाबा रामदेव से भी भूमि की तुलना कर रहे हैं और उनकी इमेज के साथ मीम वायरल हो रहे हैं।
क्या होता है टमी टक सर्जरी:- टमी टक को एब्डॉमिनोप्लास्टी भी कहते हैं। यह एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी है जिसमें पेट से फैट और स्किन निकाली जाती है ताकि एब्डोमिन की मसल्स टाइट हो सकें। हालांकि भूमि के इस लुक की वजह क्या है, इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।