Bhojpuri Gana: काजल और निरहुआ का रोमांस देख फैंस का हुआ बुरा हाल, आप भी देखें Hot Bhojpuri Gana
Bhojpuri Gana: दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ और काजल राघवानी का एक भोजपुरी गाना आज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और बहुत धूम मचा रहा है.
Bhojpuri Gana: दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ और काजल राघवानी का एक भोजपुरी गाना आज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और बहुत धूम मचा रहा है. ये गाना लगभग 8 साल पहले आई भोजपुरी फिल्म “पटना से से पकिस्तान” का है. इस फिल्म में निरहुआ काजल और आम्रपाली ने मिलकर काम किया. जहा निरहुआ और काजल ने मुख्य भूमिका निभाई. इन्होने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया जो लोगो को बहुत पसन्द आया जो सराहनीय है. वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी सुपर हिट है ये जोड़ी हमेशा से लोकप्रिय है. लेकिन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही काजल राघवानी और निरहुआ के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री दिखाई गई. लोगो ने इस जोड़ी को भी बहुत पसंद किया.
इस फिल्म का एक गाना जिसके बोल है “हम हुई पिया जे के पातर तिरियवा” आज भी लोगो को काफी लुभा रहा है. इस भोजपुरी गाने को खुद निरहुआ ने आवाज दी और इस गाने में कल्पना ने उनका साथ दिया लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने और म्यूजिक राजेश-रजनीश ने निर्देशक संतोष मिश्रा व निर्माता अनंजय रघुराज जी है, लोगो को बहुत लुभा रहा है इस गाने में निरहुआ और काजल ने देशी स्टाइल में जमकर रोमांस किया कभी खेत में तो कभी ट्रेक्टर में रोमांस करते ये जोड़ी नज़र आई, इस भोजपुरी गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया और बहुत लुफ्त उठा रहे है और इन दोनों की केमेस्ट्री भी लोगो को आकर्षित कर रही है.
इस भोजपुरी गाने को आज भी सुनना पसंद कर रही है | यूट्यूब चैनल में इस गाने के लगभग 4.5 मिलियन लोग देख चुके है और कमेंट्स भी कर रहे है और ये आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है | एक यूज़र ने कमेंट्स किया कि मैंने ये गाना बहुत बार देखा है और पता नही कितने बार देखूंगा. भोजपुरी फिल्म पटना से पकिस्तान ने उस वर्ष बम्पर कमाई की.
इस किल्म में मुख्य भमिका निभा रही निरहुआ और काजल की जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया जिसकी वजह से फिल्म सुपर हिट रही और इसका श्रय सभी अदाकारों को जाता है. बवाल मचा रही जोड़ी काजल और निरहुआ की जोड़ी को ज्यादा श्रय जाता है. ऐसा नहीं है कि निरहुआ सिर्फ आम्रपाली के साथ ही सुपर हिट है बल्कि वो किसी भी अदाकारा के साथ अपनी केमेस्ट्री बना सकते जो लोगो को भी पसंद आयगी.