Bhavin Bhanushali Wedding: शादी के बंधन में बंधे अजय देवगन का बेटा, लॉन्ग टाइम GF के साथ लिया सात फेरे, देखिए खूबसूरत तस्वीरें...
Bhavin Bhanushali Wedding: शादी के बंधन में बंधे अजय देवगन का बेटा, लॉन्ग टाइम GF के साथ लिया सात फेरे, देखिए खूबसूरत तस्वीरें...

Bhavin Bhanushali Wedding: मुंबई। एंटरटेंमेंट की दुनिया के जाने-माने एक्टर और इंफ्लुएंसर भाविन भानुशाली ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा चंद्रेजा संग सात फेरे ले लिए हैं. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो चुकी हैं.
भाविन भानुशाली ने फैशनेबल डेस्टिनेशन वेडिंग को न अपनाकर अपने जड़ों के साथ जुड़े रहने का फैसला किया. उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर दिशा चंद्रेजा से अपने होमटाउन महाराष्ट्र में शादी की. जोड़े ने अपनी शादी के लिए नवापुर के खूबसूरत ओशनव्यू बीच हाउस को वेडिंग वेन्यू के रूप में चुना. भाविन ने शानदार सिल्वर ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर शादी की, जिसे उन्होंने शाॅल, तलवार और हरे रंग की नेकलेस के साथ कॉम्बिन किया. दिशा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं, जिस पर सिल्वर जरी का काम किया गया था. दुल्हन ने स्टोन ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और भी खास बनाया, जिसमें चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, नथ और मांग टीका शामिल थे. सफेद फूलों की माला ने दोनों के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच किया और शादी की झलक को और भी खूबसूरत बना दिया.
कौन हैं दिशा चंद्रेजा:- दिशा चंद्रेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे एक डिजिटल क्रिएटर और फैशन-लाइफस्टाइल कंटेंट मेकर के रूप में जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर दिशा की अच्छी फैन फॉलोइंग है और भाविन के साथ उनकी कई क्यूट वीडियोज पहले भी वायरल हो चुकी हैं. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अपनी कैमिस्ट्री को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं.
बता दें कि, जैसे ही ये फोटोज और वेडिंग सामने आए, फैंस बेहद खुश नजर आए हर कोई कपल को 'बेस्ट कपल' बताते हुए उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहा हैं. मनोरंजन जगत में फैली इस खुशखबरी के साथ, भाविन और दिशा की शादी इस सीजन की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी वेडिंग्स में शामिल हो गई है.
