
मुंबई 22 जनवरी 2022 I कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. हाल ही में भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को सुनाई थी, इसके बाद से कॉमेडियन लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पहले बच्चे के जन्म से पहले ही हर्ष लिंबाचिया ने भारती की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात बोल दी है. हर्ष की बात सुनने के बाद भारती हक्की-बक्की रह जाती हैं. भारती सिंह (Bharti Singh Video) और हर्ष लिंबाचिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन के पति कहते हैं, 'इसको इतना मजा आ रहा है कि अब हर साल प्रेग्नेंट होगी.' हर्ष की यह बात सुनने के बाद भारती सिंह के चेहरे का रंग उड़ जाता है, वह हर्ष को घूरती हैं और फिर अपने मजाकिया अंदाज में कहती हैं, हां मैं बहुत वेल्ली हूं और यही काम है...
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें भारती पुष्पा का एक्शन करती दिखती हैं. पैपराजी के सामने भारती फेमस डायलॉग 'मैं रुकेगा नहीं' बोलती हैं. भारती के बाद उनके पति हर्ष वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'मैं रुकेगा नहीं...अगले साल एक और देगा...' हर्ष लिंबाचिया की यह बात सुनने के बाद सभी हंसने लगते हैं, वहीं भारती हर्ष की तरह चौंककर देखने लग जाती हैं. बता दें कि भारती सिंह अपनी पहली प्रेग्नेंसी का फेज जमकर एन्जॉय कर रही हैं. भारती प्रेग्नेंसी में लगातार काम कर रही हैं. वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो हुनरबाज: देश की शान में पति हर्ष संग होस्ट कर रही हैं. भारती सिंह इस साल अप्रैल में बच्चे को जन्म देंगी.