Begin typing your search above and press return to search.

भारत को दो ऑस्कर अवार्ड: पहली बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नाटू नाटू समेत शार्ट मूवी को मिला ऑस्कर...

भारत को दो ऑस्कर अवार्ड: पहली बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नाटू नाटू समेत शार्ट मूवी को मिला ऑस्कर...
X
By NPG News

NPG डेस्क। आज की सुबह भारत के लिए खुशियां लेकर आई है. भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे ऑस्कर अवार्ड की घोषणा हुई. इसमें भारत ने दो अवार्ड जीते हैं. फिल्म RRR के ओरिजिनल सॉन्ग नाटू-नाटू समेत शॉर्ट फिल्म द एलीफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है.

95वां ऑस्कर अवॉर्ड लास एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में संपन्न हुआ. भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इसमें एंकरिंग की. माना जा सकता है कि यह पहला ऑस्कर अवार्ड है जो बिना विवादों के ही संपन्न हो गया. इस बार भारत से तीन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपने दावेदारी पेश की थी. इनमें से RRR मूवी के सॉन्ग नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सांग की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया. यह एसएस राजामौली की फिल्म थी. इस गाने को जूनियर एनटीआर व रामचरण पर फिल्माया गया था, जिसकी कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की थी.

इसके अलावा गुनीत मोंगा और कार्तिक गोंजाल्विस की फिल्म एलीफेंट व्हिस्परर्स को लघु फिल्मों की श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है. इस फिल्म की कहानी जानवर और इंसान के बॉन्ड पर आधारित है. पहली बार 2008 में स्लम डॉग मिलेनियर के गाने जय हो के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला था. हालांकि यह एक ब्रिटिश फिल्म थी, जिसके 15 साल बाद किसी भारतीय फिल्म के गाने को ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अवार्ड मिला है.

नाटू नाटू सांग को तैयार करने में 19 महीने का समय लगा था. इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है. भारत समेत एशियाई देशों के किसी भी गाने को प्राप्त होने वाला यह पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड है. अवार्ड जीतने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. फिल्म जगत से जुड़े लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं.

Next Story