Begin typing your search above and press return to search.

Bhabhi Ji ghar par hain fame bhabhi ji ' Vidisha' is pregnant: भाभीजी घर पर हैं फेम 'भाभीजी' विदिशा हैं प्रेगनेंट, बोल्ड फोटो शूट के साथ दी खास खबर

Bhabhi Ji ghar par hain fame bhabhi ji  Vidisha is pregnant: भाभीजी घर पर हैं फेम भाभीजी विदिशा हैं प्रेगनेंट, बोल्ड फोटो शूट के साथ दी खास खबर
X
By Gopal Rao

Bhabhi Ji ghar par hain fame bhabhi ji ' Vidisha' is pregnant: मुंबई I भाभी जी घर पर है की 'भाभीजी' यानी कि विदिशा श्रीवास्तव प्रेगनेंट हैं और अगले ही महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। विदिशा ने एक बोल्ड फोटो शूट के साथ ये अनोखी खबर डिस्क्लोज कर सबको चौंका दिया है। अपने बेबी बंप को बहुत ही उन्मुक्त भाव से उन्होंने तस्वीरों में दिखाया है। और कहा है कि वे याद रखना चाहती थीं कि अपनी जिंदगी के इस बेहद खूबसूरत समय में वे कैसी नजर आती थीं। बहरहाल खबर सामने आते ही फैंस हैरान हैं और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।


'भाभीजी घर पर हैं' दर्शकों के पसंदीदा सीरियलों में से एक है। विदिशा इसमें अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं जिसे पहले सौम्या टंडन प्ले किया करती थीं। सौम्या के बाद यह बेहतरीन हास्य धारावाहिक विदिशा की झोली में आया और उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान ही शो के लिए शूटिंग भी की।

आपको बता दें कि ' भाभीजी...' 90's के लोकप्रिय सीरियल श्रीमान-श्रीमती पर आधारित है जिसमें दो पड़ोसी परिवारों में हास्य नोकझोंक चलती रहती है।


विदिशा ने 2018 में की थी शादी

आपको बता दें कि विदिशा ने सयक पाल से दिसंबर 2018 में शादी की थी। उनके पति एक कोल माइनिंग कंपनी में कार्यरत हैं। विदिशा ने बताया कि ये प्रेगनेंसी ईश्वर का दिया हुआ तोहफा है। हम दोनों ने फिलहाल बेबी प्लान नहीं किया था। लेकिन ये शानदार अनुभव है। और उन्हें इस दौरान अपने पति से बहुत बेहतरीन सर्पाेट मिला।


प्रोड्यूसर को बताने में था संकोच,लेकिन मिला फुल सर्पोट

विदिशा ने कहा कि उन्हें थोड़ा संकोच था कि जब वे अपनी प्रेगनेंसी की खबर देंगी तो प्रोड्यूसर का रिस्पांस कैसा होगा । लेकिन प्रोड्यूसर ही नहीं ,यूनिट में सभी का व्यवहार बहुत बढ़िया रहा । उन्हें ढेरों बधाइयां मिली। विदिशा कहती हैं 'इसी सर्पोट के दम पर मैं अपना पार्ट अदा कर पाई। मुझे शूट के दौरान बीच-बीच में बकायदा ब्रेक भी दिया जाता था। मैं इस सबके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।'


क्या कहा फोटो शूट पर?

विदिशा ने कहा कि मैंने मैटरनिटी फोटो शूट के लिए ऐसा ड्रैस चुना जिसमें बेबी बंप आड भी न लगे और प्रेगनेंसी के इस सुनहरे दौर की तस्वीरें सदा-सदा के लिए मेरी यादों में दर्ज हो जाएं। एक औरत का माँ बनना,उसके शरीर में आने वाले ये बदलाव बहुत खास होतें हैं और मैं इन्हें ज्यों का त्यों अपनी यादों में संजोना चाहती थी, बिना किसी हिचकिचाहट। इसलिए भले ही यह फोटोशूट बोल्ड नजर आए, ये बिल्कुल भी आड नहीं है। ये एकदम स्वाभाविक है।


एक महीने के बेक के बाद लौंटेंगी काम पर

विदिशा ने बताया कि वे फिलहाल रांची में हैं और डिलीवरी के एक महीने के बाद काम पर लौट आएंगी। बहरहाल दर्शकों को जल्द से जल्द गुड न्यूज मिलने का इंतज़ार है। फ्यूचर पेरेंट्स को हमारी अग्रिम बधाई।


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story