Betting App Case: ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई! विजय देवरकोंडा सहित 29 सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
29 Actor Par Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ED ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचू लक्षमी और निधि अग्रवाल सहित 29 साउथ इंडियन फिल्म उद्योग के फेमश सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज (29 Actor Par Case) किया है। सभी सेलिब्रिटीज पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स (Betting Apps) को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। ED ने यह मामला हैदराबाद के साइबर पुलिस (Hyderabad Cyber Police) की ओर से दर्ज FIR के आधार पर दर्ज किया है।

29 Actor Par Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ED ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचू लक्षमी और निधि अग्रवाल सहित 29 साउथ इंडियन फिल्म उद्योग के फेमश सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज (29 Actor Par Case) किया है। सभी सेलिब्रिटीज पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स (Betting Apps) को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। ED ने यह मामला हैदराबाद के साइबर पुलिस (Hyderabad Cyber Police) की ओर से दर्ज FIR के आधार पर दर्ज किया है।
इन सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्रवाई से साउथ इंडियन फिल्म उद्योग (South Indian Film Industry) में हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से इस मामले में सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है जोकि मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों के लिए महत्वपूर्ण कदम है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जिन 29 साउथ इंडियन फिल्म उद्योग (South Indian Film Industry) के फेमश अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचू लक्षमी, निधि अग्रवाल प्रकाश राज, अनन्या नागल्ला, प्रणीता, एंकर श्रीमुखी यूट्यूबर हर्षा साई, लोकर बॉबी और बय्या सनी यादव शामिल है। सभी सेलिब्रिटीज पर पैसे लेकर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉम्स पर प्रचार करने का आरोप लगा है।
कई अन्य इन्फ्लुएंसर के भी शामिल होने की आशंका
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अब 29 साउथ इंडियन फिल्म उद्योग (South Indian Film Industry) के फेमश अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके नित्तिय लेनदेन और डिजिटल ट्रेल की जांच पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कई अन्य इन्फ्लुएंसर भी शामिल हो सकते हैं।
व्यवसायी ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, मियापुर के एक व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने इस मामले की शिकायत हैदराबाद के साइबराबाद थाने में की थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। शिकायत के बाद साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को केश दर्ज किया था और अब मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने अभिनेता और इन्फ्लुएंसर पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत के दौैरान कहा था कि इन अभिनेता और इन्फ्लुएंसर की ओर से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉम्स का प्रचार करने से कई आम जनता को नुकसान पहुंच रहा है।
