Begin typing your search above and press return to search.

Best Friends Day (8 June) : बेस्ट फैंड डे पर मिलिए बाॅलीवुड की बेस्ट फ्रैंड्स जोड़ियों से...

Best Friends Day (8 June) : बेस्ट फैंड डे पर मिलिए बाॅलीवुड की बेस्ट फ्रैंड्स जोड़ियों से...
X
By Gopal Rao

Best Friends Day (8 June) : फ्रैंड्स कितने भी हो सकते हैं लेकिन बेस्ट फ्रैंड आमतौर पर एक ही होता है। हाँ अलग - अलग समय पर बेस्ट फ्रैंड भी अलग हो सकते हैं। पर बेस्ट फ्रैंड वही होता है जिसके साथ आप कंफर्ट महसूस करते हैं। दिल का हाल खोल कर रख देते हैं। हार पर सामने रो लेते हैं, जीत को साथ इंजॉय कर लेते हैं। जिससे आपको इमोशनल सपोर्ट भी मिलता है और हिम्मत भी। आइए बेस्ट फ्रैंड्स डे पर बाॅलीवुड की बेस्ट फ्रैंड जोड़ियों से मिलते हैं।

अनिल कपूर-अनुपम खैर-(सतीश कौशिक)

अनिल-अनुपम-सतीश कौशिक की तिकड़ी दोस्ती की मिसाल है। बदकिस्मती से सतीश

कौशिक का इसी साल देहांत हो गया और इस तिकड़ी से एक किरदार अलग हो गया। लोगों ने अनिल-अनुपम को सबके सामने रोते भी देखा। अनिल ने कहा भी ' मेरे छोटे भाई.... तू बहुत जल्दी चला गया।'

सतीश कौशिक के मज़ाकिया अंदाज से दुनिया वाकिफ़ थी। एक फोटो शेयर कर उन्होंने कहा था 'हम भले ही अलग-अलग दिशाओं में देख रहे हों लेकिन हम एक साथ एक दिशा में चलते हैं। '

तब्बू-अजय देवगन

विजयपथ से भोला तक हम दर्शकों ने तब्बू और अजय देवगन की ज़बरदस्त कैमिस्ट्री देखी है। वे एक-दूसरे के बेस्ट फ्रैंड्स हैं और निस्संकोच एक दूसरे के साथ हर बात शेयर करते हैं बकौल अजय, तब्बू बेहद इमोशनल हैं और दोस्ती के रिश्ते की इज्ज़त करना जानती हैं। तब्बू और अजय ने 'विजयपथ' के बाद 'तक्षक', हकीकत, दृश्यम पार्ट 1और 2 , भोला जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

जाॅन अब्राहम - कुकू

कुकू... नहीं सुना न यह नाम पहले किसी बाॅलीवुड सेलिब्रिटी के मुंह से। सुनते भी कैसे, ये ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं। और जाॅन अब्राहम के बेस्ट फ्रैंड भी। जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुकू नाम का एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है जो उनके बेस्ट फ्रेंड है। जॉन उनके साथ ही ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं।

नीना गुप्ता - सतीश कौशिक

मरहूम सतीश कौशिक हर दिल अज़ीज थे। उनके बड़े दिल के चर्चे हमेशा हुआ करते थे। नीना गुप्ता उन्हें अपना बैस्ट फ्रैंड मानती हैं। हम एक दूसरे को नैंसी और कौशिकन बुलाते थे।

नीना खुद बताती हैं कि जब मसाबा उनके पेट में थीं और वे जिंदगी से बेहद हताश और अकेली थीं तब सतीश ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। नीना कहती हैं कि उनके ये लफ्ज़ सुनते ही मेरे आंसू बह निकले थे। हालांकि मैं अपनी लड़ाई अकेले लड़ना चाहती थी। सिंगल मदर होना मेरा चुनाव था।

करीना कपूर - अमृता अरोड़ा

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की दांत काटी रोटी वाली दोस्ती जगजाहिर है। वर्क आउट से लेकर वीकेंड सेलिब्रेट करना हो या कुछ और, इन दोनों को प्रायः साथ देखा जाता है। करीना जहां सुपरस्टार हैं, वहीं अमृता को ऐसा नेम और फेम नहीं मिल सका इसके बावजूद अमृता कभी भी करीना से ईर्ष्या महसूस नहीं करतीं।वे करीना के नाम का इस्तेमाल भी कभी नहीं करतीं। करीना ने कहा भी था कि अमृता बेहद सहज और ईमानदार हैं। कभी उन्हें मेरी बात खटक भी जाए तो आकर सीधे कह देती हैं। न मन में रखती हैं न दूसरों से कहती हैं। इस तरह का व्यवहार उन्हें मेरे लिए खास बनाता है।

अजय देवगन - रोहित शेट्टी

ये कमाल की बाॅन्डिंग है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में अजय देवगन ने 'गोलमाल' सीरीज की 4 फिल्मों के अलावा 'सिंघम' सीरीज का भी अहम हिस्सा रहे है। लेकिन दोनों के बीच सिर्फ कामकाजी रिश्ता ही नहीं है। यूं कह सकते हैं कि दोनों की परवरिश भी साथ ही हुई है। दोनों के पिता भी बेहद करीबी दोस्त थे। अजय के पिता वीरू ने रोहित को काम भी सिखाया जिसकी वजह से वे उन्हें अपना गुरु मानते हैं। वीरू, अजय और रोहित की आदत से परेशान भी थे। क्योंकि दोनों एक दूसरे की गलतियां सामने आने से छिपाते थे, दोस्त को बचाने के लिए झूठ भी बोलते थे और मार भी खाते थे। अजय और रोहित कहते हैं कि दोनों की लाइफ जर्नी एक-दूजे के बिना अधूरी है।

शाहरुख खान - जूही चावला

शाहरुख और जूही की जोड़ी 90's की फिल्मों में जितनी सफल हुई, उतनी ही सफल और स्थायी इनकी दोस्ती रही। दोनों बिजनेस पार्टनर हैं। आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना हक इनके ही पास है। फाइनेंशियल ही नहीं, इनकी इमोशनल बाॅन्डिंग भी जबरदस्त है। अभी जब शाहरुख के बेटे पर ड्रग्स केस चला था तब उनकी जमानत करवाने भी जूही चावला ही गई थीं। हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का जज़्बा ही इनकी दोस्ती को इतना स्ट्राॅन्ग बनाता है।

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी

वेक अप सिड के दौरान हुई रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी की दोस्ती आज भी उतनी ही गर्मजोशी से जारी है। दोनों को प्रायः साथ में घूमते- मस्ती करते देखा जाता है।

रणवीर सिंह - अर्जुन कपूर

ये जोड़ी भी गजब की है। 'गुंडे' फिल्म करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और अब दोनों बेस्ट फ्रैंड हैं। अक्सर सोशल मीडिया और फंक्शंस में इनकी बाॅन्डिंग साफ नजर आती है। दोनों रोस्ट करने में भी अव्वल नंबर हैं।

अर्जुन कपूर तो यहां तक कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि वह दीपिका पादुकोण की 'सौतन' हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story