Begin typing your search above and press return to search.

Baipan Bhari Deva Box Office Collcetion: इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, 5 करोड़ में बनी मूवी के कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे आपके होश!

Baipan Bhari Deva Box Office Collcetion: इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, 5 करोड़ में बनी मूवी के कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे आपके होश!
X
By Gopal Rao

Baipan Bhari Deva Box Office Collcetion: मुंबई I जहां एक ओर बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्में पिट रही हैं और अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रही हैं. लेटेस्ट उदाहरण प्रभास स्टारर 600 करोड़ी आदिपुरुष है जिसे ओम राउत ने निर्देशित किया था. फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई लेकिन बाद में ये विवादों में रही और इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो गई. लेकिन इसी बीच साउथ और दूसरी इंडस्ट्री की छोटे बजट की फिल्में शानदार परफोर्म कर रही हैं. निखिल सिद्धार्थ की 15 करोड़ के बजट में बनी स्पाई ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े और अब मराठी फिल्म भी थिएटरों में शानदार रन कर रही है...

5 करोड़ में बनी फिल्म:- 'बैपन भारी देवा' में रोहिणी हट्टंगडी, वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, सुचित्रा बांदेकर, दीपा परब और शिल्पा नवलकर जैसी एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म महज 5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. मूवी ने 30 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. सिर्फ 10 दिनों में फिल्म कमाई के मामले में कई बिग बजट मूवीज को टक्कर देती नजर आ रही है.बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें, तो मूवी ने 10 दिनों में 25 करोड़ की कमाई कर डाली है. यानी फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन करीब 90 लाख रुपये की कमाई की थी. इसके बाद लगातार फिल्म की भारी-भरकम कमाई जारी है. 'बैपन भारी देवा' ने दूसरे हफ्ते 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब तीसरे हफ्ते भी फिल्म से बेहतर कमाई की उम्मीद की जा रही है.

हर दिन कैसा रहा कलेक्शन:- बैपन भारी नेट इंडिया कलेक्शन कुछ इस तरह है. शुक्रवार को मूवी ने 90 लाख रुपये कमाए. शनिवार: 2.13 करोड़ रुपये और रविवार को कलेक्शन 2.97 करोड़ रहा. वहीं सोमवार को फिल्म ने 91 लाख रुपये कमाए. मंगलवार: 1.37 करोड़ रुपये, बुधवार: 1.72 करोड़ रुपये, गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया.दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार: 5.25 करोड़ रुपये. वहीं सेकेंड संडे फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह मूवी अब तक 10 दिनों में 25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.मराठी फिल्म कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और 'इंडियाना जोन्स' को टक्कर दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग - पार्ट 1 की रिलीज का भी फिल्म की कमाई पर कम ही असर पड़ने वाला है.

क्या है फिल्म की कहानी:- 'बैपन भारी देवा' 6 बिछड़ी हुई बहनों की जिंदगी की कहानी है. इन सभी बिछड़ी हुई बहनों का मिलन मनागलगुआर प्रतियोगिता के दौरान होता है. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे सभी बहनें साथ आकर मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत की लड़ाई लड़ती हैं.बिना हीरो और कम बजट में जिस तरह मराठी फिल्म को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. उसकी तारीफ में शब्द कम हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story