Begin typing your search above and press return to search.

Baaghi 4 Teaser: एनिमल का आ रहा बाप... टाइगर और संजय की मारकाट देख कांपे लोग, फिल्म "बागी 4" खून-खराबा से भरा टीजर रिलीज...

Baaghi 4 Teaser: एनिमल का आ रहा बाप... टाइगर और संजय की मारकाट देख कांपे लोग, फिल्म "बागी 4" खून-खराबा से भरा टीजर रिलीज...

Baaghi 4 Teaser: एनिमल का आ रहा बाप... टाइगर और संजय की मारकाट देख कांपे लोग, फिल्म बागी 4
X

Baaghi 4 Teaser

By Gopal Rao

Baaghi 4 Teaser: मुंबई। अब ब्लॉक ऑफिस का पर्दा फटने से नहीं बचा सकता है, जी हाँ क्योंकि, एक तरफ बॉलीवुड का खलनायक है, तो वही दूसरी तरफ है फिल्म इंडस्ट्री का जबरदस्त एक्शन हीरो है, फिर तो जब ये दोनों आपस में एक-दूसरे से टकराएगे तो, फिर धमाका तो होना बनता है. दअरसल, हम बता कर रहे है. एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और खलनायक संजय दत्त की फिल्म "बागी 4" की, जिसका टीजर रिलीज का कर दिया गया है, इस 1 मिनट 49 सेकंड के टीजर में धांसू एक्शन के साथ ऐसा खून-खराबा देखने को मिल रहा है. जिसे देख फैंस के भी रोंगटे खड़े हो गए है. तो आइए जानते है क्या है इस फिल्म की स्टोरी...

फिल्म "बागी 4" के 1.49 मिनट के टीजर की शुरुआत में आंसू बहते नजर आ रहे है, और फिर अचानक से जज्बात बदल जाते है, और फिर खून की नदियां बहने लगता है, जी हाँ, फील के टीजर में टाइगर और संजय एक-दूसरे के साथ जमकर खून-खराबा करते दिखाई दे रहे है, वही दोनों एक्ट्रेस सोनम बाजवा और हरनाज कौर सिंधू भी हथियार चलाने में पीछे नहीं रहीं, कुल मिलाकर फिल्म "बागी 4" का टीजर देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि, इसमें हद से ज्यादा मारकाट दिखाई जाने वाली है, लेकिन अब तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि ये फिल्म में एक्शन की तरह कहानी भी जबरदस्त है या नहीं, हालांकि, इस फिल्म के टीजर को देखकर लोग कमेंट भर-भरकर कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है, 'एनिमल का बाप आ रहा है.' एक यूजर ने लिखा है, 'एनिमल की याद दिला दी.' एक यूजर ने लिखा है, 'ये किल की कॉपी है.' एक यूजर ने लिखा है, 'टाइगर श्रॉफ का कमबैक होने वाला है.' यहां देखिए टीजर...

बता दें कि, एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी का पहली पार्ट 29 अप्रैल 2016 में रिलीज किया गया था, वही पार्ट 2 को 30 मार्च 2018 और वही पार्ट 3 को 6 मार्च 2020 को रिलीज किया गया था, वही अब 5 साल के बाद इस फिल्म का चौथा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार हो गया है, जिससे इसी साल 5 सिंतबर 2025 को रिजील किया जाएगा.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story