Begin typing your search above and press return to search.

Atlee Kumar: 9वीं सालगिरह पर तमिल निर्देशक एटली ने शेयर की पत्नी प्रिया संग फोटो, कहा- मैं तुमसे प्यार...

Atlee Kumar: 9वीं सालगिरह पर तमिल निर्देशक एटली ने शेयर की पत्नी प्रिया संग फोटो, कहा- मैं तुमसे प्यार...
X
By Gopal Rao

चेन्नई। तमिल निर्देशक एटली की शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं। वह अपनी पत्नी प्रिया एटली के साथ शादी की नौवीं सालगिरह मना रहे हैं।


इंस्टाग्राम पर निर्देशक ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ''मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मेरे लिए सबकुछ हो। शादी की 9वीं सालगिरह मुबारक हो। मीर इस साल से पार्टी में शामिल हो रहा है, इस साल की पार्टी हमारे लिए सबसे यादगार है।' मीर उनका बेटा है।


प्रिया ने भी अपने पति को सालगिरह की शुभकामनाएं दी और लिखा, ''9वीं मुबारक हो मेरे पति, हमें हमेशा के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां और रोमांच की शुभकामनाएं। मैं जानती हूं कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो, तुम सबसे अच्छे हो। मैं तुम्हारे साथ हमेशा खड़ी रहूंगी।'' उन्होंने पोस्ट के आखिर में लिखा, "लव यू माय ब्वॉय।" देखिए तस्वीरें...

इस कपल को फैंस और मशहूर हस्तियों से भी ढेर सारे बधाई संदेश मिले, जिसमें वरुण धवन, राजा कुमारी, वामीका गब्बी, लहर खान सहित सभी ने बधाई के तौर पर इमोजी भेजे।



Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story