Begin typing your search above and press return to search.

Ashutosh Rana Deepfake: फिल्म स्टार आशुतोष राणा का डीपफेक VIDEO वायरल, इस राजनीति पार्टी का सपोर्ट करते दिखें...

Ashutosh Rana Deepfake: फिल्म स्टार आशुतोष राणा का डीपफेक VIDEO वायरल, इस राजनीति पार्टी का सपोर्ट करते दिखें...

Ashutosh Rana Deepfake
X

Ashutosh Rana

By Gopal Rao

Ashutosh Rana Deepfake: मुंबई। चुनावी मौसम में कई सितारों के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनके बाद हाल ही में आशुतोष राणा भी इस तकनीकी फ्रॉड का शिकार हुए। एक्टर को एक वीडियो में कविता पढ़ते नजर आ रहे थे, जिसपर बीजेपी का लोगो था। इस वीडियो को चुनाव में वोट मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। अब आशुतोष राणा ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर बात की है। इंटरव्यू में एक्टर ने इसी बात पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस प्रकार की गतिविधियों के लिए एआई के इस्तेमाल को लेकर बेहद चिंतित हैं और इसे समाज और मानव जाति के लिए खतरे के रूप में देखते हैं।

दरअसल, एक मीडिया बातचीत के दौरान आशुतोष राणा ने एआई के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा 'यह कुछ नया नहीं है। यह 'माया युद्ध' है और हम रामायण के समय से ही इससे लड़ते आ रहे हैं। यह सदियों से चला आ रहा है, लेकिन हम इसे अभी देख रहे हैं। किसी को भी इस बारे में सतर्क रहने की जरूरत है'। आशुतोष राणा ने कहा कि इस परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति अपनी मदद के लिए कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जो लोग आपको जानते हैं, वे ऐसे फर्जी वीडियो पर आपसे कभी सवाल नहीं करेंगे। और जो लोग ऐसा करते हैं, वे आपके जवाब से कभी संतुष्ट नहीं होंगे'। इस दौरान आशुतोष राणा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सिर्फ उनके गुरु, उनके बच्चे, उनके दिवंगत माता-पिता और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ही एकमात्र ऐसे लोग होंगे, जिन्हें वे जवाब देंगे। भले ही उनके साथ कैसी भी स्थिति हो। अभिनेता ने इस बात पर भी चिंता जताई कि आज एआई की मदद से किसी का भी चेहरा वीडियो में एडिट किया जा सकता है, इससे किसी के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा हो सकता है। आशुतोष राणा ने कहा कि जनता की राय का उन पर फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने लोगों को सावधान रहने की जरूर सलाह दी। उन्होंने कहा कि छवि बनने में समय लगता है, लेकिन यह चंद पलों में बर्बाद हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। वर्क फ्रंट की बात करें तो आशुतोष राणा इन दिनों वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' को लेकर चर्चा में हैं।

डीपफेक वीडियो एक्टर आशुतोष राणा का बड़ा एक्शन:- आशुतोष राणा ने कहा कि इस परिस्थिति में कोई भी इंसान अपनी मदद के लिए कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जो लोग आपको जानते हैं वे आपसे कभी सवाल नहीं करेंगे। और जो लोग ऐसा करते हैं वे आपके जवाब से कभी संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने पहले से ही अपने दिमाग में एक छवि बना ली है और आप जो भी करते हैं वह उनके लिए कभी मायने नहीं रखेगा।'


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story