Begin typing your search above and press return to search.

Arijit's concert in Raipur: अपनी सोलफुल वाॅइस का जादू बिखेरने आ रहे हैं सिंगर अरिजीत सिंह, जानिए उनके बारे में सब कुछ...

Arijits concert in Raipur: अपनी सोलफुल वाॅइस का जादू बिखेरने आ रहे हैं सिंगर अरिजीत सिंह, जानिए उनके बारे में सब कुछ...
X
By NPG News

Arijit's concert in Raipur - रायपुर I ' द सोलफुल वाॅइस ऑफ अरिजीत सिंह' ये वो उपमा है जो अरिजीत की जादुई आवाज़ पर बिल्कुल फिट बैठती है। वे गाते हैं 'झूमे जो पठान' और दुनिया झूम उठती है। वे गुनगुनाते हैं 'हमारी अधूरी कहानी' और बिछड़े प्रेमियों की आँखों के कोर भीग जाते हैं। हाल में उन्होंने कांतारा के गाने ' वराह रूपम ' की अद्भुत प्रस्तुति स्टेज पर दी और लोग कह बैठे कि गाते समय उनके ऊपर दैवीय शक्ति आ गयी हो, ऐसा महसूस हुआ। श्रोता अभिभूत थे, मग्न थे और अरिजीत तो जैसे इस दुनिया में ही नहीं थे। सच है अरिजीत की आवाज़ सीधे दिल में उतरती है,आत्मा को छूती है और सुकून के अहसास से भर देती है। और ऐसी सोलफुल वाॅइस अगर आज दुनिया भर के श्रोताओं के दिलों पर राज कर रही है तो कोई हैरत नहीं।

आज के दौर में तो ऐसा लगता है कि हर दूसरा हिट गाना अरिजीत का ही है। लेकिन शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। फेम गुरुकुल नाम के रियलिटी शो से अरिजीत सिंह इसलिए बाहर हो गए थे कि उन्हें दर्शकों के पर्याप्त वोट नहीं मिले थे। आज वही दर्शक उन्हें सिर आँखों पर बिठाते हैं। वे आज के दौर के हाइएस्ट पेड सिंगर हैं। कल रायपुर में अरिजीत सिंह अपने गानों की प्रस्तुति देने जा रहे हैं। आइए उनकी जर्नी को जानते है।

० बंगाल से ताल्लुक रखते हैं अरिजीत

अरिजीत का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। पंजाबी पिता और बंगाली माता की संतान अरिजीत को संगीत की विरासत परिवार से मिली। उनकी दादी गायन करती थीं। उनकी माँ गाती भी थीं और तबला वादन में भी निपुण थीं।अरिजीत की भी संगीत में रुचि पनपी और यह देख परिवार ने उन्हें इसी फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

० डीसेंट स्टुडेंट थे, पर संगीत में लगता था ज्यादा मन

  • अरिजीत ने राजा बिजय सिंह हाई स्कूल,मुर्शिदाबाद से स्कूली शिक्षा ली और
  • श्रीपत सिंह कॉलेज, जियागंज से आगे की पढ़ाई की।

अरिजीत पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन उनका ज्यादा मन संगीत में लगता था। उन्हें संगीत की शिक्षा देने में तीन गुरुओं का योगदान रहा। भारतीय क्लासिकल संगीत उन्होंने राजेंद्र प्रसाद हजारी से सीखा और तबला वादन धीरेंद्र प्रसाद हजारी से सीखा। बीरेंद्र प्रसाद हजारी ने उन्हें रबींद्र संगीत और पाॅप संगीत सिखाया।

० फेम गुरुकुल में शामिल होना था पहला स्टैप, 'फिर मोहब्बत' था डेब्यू साॅन्ग

एक संगीत रियलिटी शो था 'फेम गुरुकुल', 2005 में उन्होंने अपने गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर इसके लिए ऑडीशन दिया। काफी आगे तक भी पहुंचे लेकिन उम्मीद के अनुरूप वोट उन्हें नहीं मिल सके और वे छठवें स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने एक अन्य रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया और वे जीते भी। यहीं से उनके सफर की शुरुआत हुई हालांकि उन्हें स्थापित होने के लिए थोड़ा समय लगा। उन्होंने दो गाने रिकार्ड भी किए, जिसमें से एक संजय लीला भंसाली के लिए भी था,लेकिन ये गाने रिलीज़ नहीं हो सके। उन्होंने असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर शंकर-एहसान-लाॅय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया। 2011 में अरिजीत ने अपना बाॅलीवुड सिंगिग डेब्यू मर्डर 2 के गाने 'फिर मोहब्बत' के साथ किया।

० पर्सनल लाइफ है कुछ ऐसी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अरिजीत ने कोयल राॅय से शादी की है। यह अरिजीत और कोयल दोनों की ही दूसरी शादी है। अरिजीत को खाने का काफी शौक है। वे माछेर झोल और मिष्टी, भात और आलू पोस्तो, दाल, आलू सिद्धों खाना बहुत पसंद करते हैं।

० ये हैं वे खास फिल्में, जिनके गीत गाकर अरिजीत ने पापुलर सिंगर बने

मर्डर - 2 फिल्म से अरिजीत ने अपने बाॅलीवुड कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद प्लेयर्स, काॅकटेल और बरफी जैसी फिल्मों से होते हुए वे आगे बढ़ने लगे। फिर एक के बाद एक उनके हिस्से ऐसी फिल्मों के गीत आए जिन्होंने उन्हें पापुलर सिंगर बनाया। इनमें आशिकी-2, टू स्टेट्स, सम्राट पृथ्वीराज,बेफिक्रे, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल,ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया, फ्रेडी, पठान, तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्में शामिल हैं।

० ये हैं वे सुपर डुपर हिट साॅन्ग, जिन्हें गाकर अरिजीत लोगों के दिलों में बस गये

-.तुम ही हो ( ये अरिजीत का पहला हिट गाना था)

० हाल ही के हिट गाने

  • - तेरे प्यार में
  • - प्यार होता कई बार है
  • - झूमे जो पठान
  • - अपना बना ले पिया
  • - केसरिया तेरा इश्क है पिया
  • - काला जादू
  • - डांस का भूत चढ़या
  • - देवा, देवा
  • - तू छांव है, सो जाऊं मैं

० ये गाने लोगों की ज़ुबान पर अब तक चढ़े हुए हैं-

  • - मुस्कुराने की वजह तुम हो
  • - मखमली
  • - हम नशे में तो नहीं
  • - नशे-सी चढ़ गई
  • - इलाही
  • - रंग दे तू मोहे गेरूआ
  • - चन्ना मेरेया
  • - ऐ दिल है मुश्किल
  • - मन मस्त मगन
  • - कबीरा
  • - फिर ले आया दिल
  • - थोड़ी जगह
  • - मरजावां
  • -कोई दुआ करो
  • - चल घर चले मेरे हमदम
  • - रांझणा
  • - रहना तू पल पल दिल के पास
  • - बड़ा पछताओगे
  • - मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
  • -अगर तुम साथ हो
  • - राब्ता
  • - फिर ले आया दिल
  • - रोके न रुके नैना
  • - सुनो न संगेमरमर

और भी न जाने कितने ही एक से बढ़कर एक गाने हैं जिन्हें गाकर अरिजीत हर दिल अज़ीज बन गए। उनको शो को लेकर लोगों में गज़ब की दीवानगी देखी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरिजीत सिंह एक गाने के लिए 15 से 20 लाख रुपये लेते हैं। वहीं एक शो के लिए वे डेड़ करोड़ तक चार्ज करते हैं। अरिजीत को मिर्ची , फिल्मफेयर अवार्ड , स्टारडस्ट, आईफा, जी सिने पुरस्कार और स्क्रीन समेत अनेक अवार्ड मिले हैं ।आज का दौर उनका है और उम्मीद करते हैं कि सालों- साल उनकी सोलफुल वाॅइस यूं ही लोगों के दिलों पर जादू - सा कमाल करती रहेगी।

Next Story