Arbaaz Khan News: अरबाज खान 57 की उम्र में फिर बनेंगे पिता? 22 साल छोटी दूसरी पत्नी हैं प्रेग्नेंट, ऐसे खुला राज...
Arbaaz Khan News: अरबाज खान 57 की उम्र में फिर बनेंगे पिता? 22 साल छोटी दूसरी पत्नी हैं प्रेग्नेंट, ऐसे खुला राज...

Arbaaz Khan News: मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर अरबाज खान इस समय खबरों में छाए हुए हैं। खबर है कि 57 की उम्र में अरबाद खान एक बार फिर पापा बनने जा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा इस वीडियो में शूरा खान ढीले कपड़ों में नजर आ रही हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि हो सकता है कि शूरा ने प्रेग्नेंसी के चलते ही ऐसे कपड़े पहने हों। वहीं अरबाज खान इस मौके पर सफेद टी-शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे थे। एक्टर ने अपनी पत्नी से कहा- आराम से उतरो। फिर शूरा कार के अंदर बैठ गईं। इसके बाद अरबाज खान ने वहां मौजूद पैपराजी का अभिवादन किया और वह भी कार में बैठ गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही शूरा खान की प्रेग्नेंसी की जमकर चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जल्द ही खान परिवार में किलकारियां गूंजने वाली हैं। 57 साल के अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान से शादी की। कथित तौर पर उनकी उम्र में 22 साल का अंतर है। कपल ने शादी से पहले एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था। शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी, जिसे अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था। आपको बता दें कि एक समय पर शूरा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट थीं। यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में शादी की थी। हालांकि शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा अरहान खान भी है, जिसकी उम्र 22 साल है। इसके अलावा शूरा खान की पहले भी शादी हो चुकी है और उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था। पिछली शादी से शूरा को एक आठ साल की बेटी भी है। ये उनका दूसरा बच्चा होगा।
