Begin typing your search above and press return to search.

Anupamaa Viral Video: अनुपमा की गालियों वाला डायलॉग का बना गाना, VIDEO देखकर फैंस को लगा गहर सदमा, देखिए...

Anupamaa Viral Video: अनुपमा की गालियों वाला डायलॉग का बना गाना, VIDEO देखकर फैंस को लगा गहर सदमा, देखिए...

Anupamaa Viral Video: अनुपमा की गालियों वाला डायलॉग का बना गाना, VIDEO देखकर फैंस को लगा गहर सदमा, देखिए...
X
By Gopal Rao

Anupamaa Viral Video: मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा फेम की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ऑडियंस के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. अक्सर रुपाली के डायलॉग मीम्स और वीडियो में वायरल होते रहते हैं. पिछले साल 'आपको क्या' वाला डायलॉग बहुत वायरल हुआ था जिस पर विद्याबालन समेत कई सेलेब्स ने रील्स बनाए थे. अब एक और नया डायलॉग म्यूजिक के साथ वायरल हो रहा है. जो इंटरनेट पर जबरदस्त टहला मचा रहा है. क्या आपने अब तक वीडियो को देख नहीं है तो नीचें देखिए ये धांसू वायरल वीडियो...

दरअसल, अनुपमा के इस वीडियो को देखकर लोगों ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया है. लोग कहने लगे रहे हैं कि अनुपमा ने तो गाली देने में पीएचडी कर ली है. गाली देने के मामले में कोई भी अनुपमा को टक्कर नहीं दे सकता है. अब रुपाली गांगुली का ये वीडियो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि रुपाली गांगुली ने एक सांस में ये डायलॉग पूरा बोल डाला है. यही वजह है जो इस गाने की वजह से रुपाली गांगुली को खूब तारीफें मिल रही हैं. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, इस वीडियो में रुपाली गांगुली अनुपमा बनकर अपने बेटे तोषु को गालियां देती नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले ही अनुपमा ने तोषु की डंडे से धुलाई की थी. इस दौरान अनुपमा ने तोषु को खूब खरीखोटी सुनाई थी. अनुपमा ने हर वो गाली जमाने के सामने तोषु को दी थी जो उस याद थी. अब रुपाली गांगुली के इस डायलॉग को एक गाने की शक्ल दे दी गई है. वहीं अपनी मां की गालियां खाने के बाद अब तोषु ने घर संभालना शुरू कर दिया है. तोषि प्रेम के साथ मिलकर खाना बना रहा है. इतना ही नहीं तोषु अच्छे बेटे की तरह बापूजी की देखभाल भी कर रहा है. वहीं अनुपमा समर के कातिल सोनू और प्रकाश के हाथ धोकर पीछे पड़ गई है. अनुपमा इन दोनों को जेल भेजने की फिराक में है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story