Anupama Upcoming Twist: अनुपमा का बड़ा कदम, क्या गौतम का पर्दाफाश हो पाएगा?
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ प्रेम और राही की शादी में बड़ा हंगामा हो चुका है, तो दूसरी तरफ अनुपमा गौतम की सच्चाई कोठारी परिवार के सामने उजागर करने वाली है।

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ प्रेम और राही की शादी में बड़ा हंगामा हो चुका है, तो दूसरी तरफ अनुपमा गौतम की सच्चाई कोठारी परिवार के सामने उजागर करने वाली है। लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब गौतम अपनी एक्टिंग से सबको बेवकूफ बना देगा। आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या होगा धमाका!
गौतम की असलियत सबके सामने लाएगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा गौतम का पर्दाफाश करने के लिए कमर कस लेगी। जब गौतम प्रार्थना पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, तब अनुपमा पूरे परिवार के सामने उसकी असलियत बताएगी। वह कहेगी कि गौतम प्रार्थना के साथ मारपीट करता है और उसने सगाई में राही के साथ बद्तमीजी भी की थी। यह सुनकर पराग कोठारी और वसुंधरा चौंक जाएंगे, लेकिन गौतम अपनी चालाकी दिखाने से पीछे नहीं हटेगा।
गौतम पलट देगा पूरा खेल!
जब अनुपमा गौतम की हकीकत बताएगी, तो गौतम बेगुनाह बनने की एक्टिंग करेगा और उल्टा अनुपमा पर ही आरोप लगाने लगेगा। वह परिवार के सामने कहेगा कि अगर वह दोषी है तो जेल जाने के लिए तैयार है। इस पर पराग कोठारी प्रेरणा से सच बोलने को कहेगा, लेकिन प्रेरणा को गौतम की धमकी याद आ जाएगी। वह डर के मारे गौतम पर लगे सारे आरोपों को नकार देगी, और यहीं पर एपिसोड सस्पेंस के साथ खत्म हो जाएगा।
क्या अनुपमा सच साबित कर पाएगी?
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा कोठारी परिवार को गौतम की सच्चाई दिखा पाएगी, या फिर गौतम अपने जाल में सबको फंसा लेगा? जानने के लिए जुड़े रहें अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स से!
