Anupama Upcoming Twist: सीरियल Anupama में आया बड़ा ट्विस्ट! गौतम ने खेला बड़ा गेम! अनुपमा को मिली हार, जानें आगे क्या होगा?
Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों प्रेम और राही की शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अनुपमा ने कोठारी परिवार के सामने गौतम का पर्दाफाश किया, लेकिन गौतम ने आंसू बहाकर अनुपमा को झूठा साबित कर दिया।

Anupama Upcoming Twist: राजन शाही के मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों प्रेम और राही की शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अनुपमा ने कोठारी परिवार के सामने गौतम का पर्दाफाश किया, लेकिन गौतम ने आंसू बहाकर अनुपमा को झूठा साबित कर दिया। अब आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही की शादी पूरी होगी, लेकिन इस दौरान कई इमोशनल मोड़ देखने को मिलेंगे।
प्रेम और राही की शादी पूरी होगी
अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम और राही की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। दोनों सात फेरे लेंगे, और इस दौरान अनुपमा और मोटी बा मिलकर उन्हें हर फेरे का मतलब समझाएंगी। जैसे ही प्रेम राही की मांग में सिंदूर भरेगा, उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। अनुपमा भी इस दृश्य को देखकर इमोशनल हो जाएगी। शादी के बाद सभी प्रेम और राही को आशीर्वाद देंगे।
राही की विदाई में इमोशनल माहौल
राही की विदाई से पहले हर कोई इमोशनल हो जाएगा। अनुपमा राही को परिवार को संभालने और सबको जोड़े रखने की सीख देगी। राही की बहनें बिना किसी मांग के प्रेम को उसके जूते वापस कर देंगी और कहेंगी, "हमें कुछ और नहीं चाहिए, बस आप राही का ख्याल रखिए।"
वसुंधरा का ताना और अनुपमा का दर्द
वसुंधरा प्रेम और राही को नेग देगी, लेकिन विदाई से पहले वह अनुपमा को ताने मारेगी। इस दौरान अनुपमा अपने हाथों में अनुज का फोटो लेकर खड़ी होगी, और उसकी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। वसुंधरा के तानों और अनुपमा के दर्द के साथ एपिसोड खत्म होगा।
क्या होगा आगे?
शादी और विदाई के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच क्या नया ट्विस्ट आता है। क्या गौतम का पर्दाफाश हो पाएगा? या फिर अनुपमा को फिर से अपमान सहना पड़ेगा?