Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Upcoming Story 01 March: सीरियल अनुपमा' में आने वाला है नया तूफान! हल्दी सेरेमनी में बवाल, अनुपमा की जिंदगी में आया ये रहस्यमयी शख्स

Anupama Upcoming Story 01 March: स्टार प्लस के मशहूर शो 'अनुपमा' में आज का एपिसोड काफी रोमांचक और ड्रामे से भरा होने वाला है। राही और प्रेम की शादी की रस्में जारी हैं, लेकिन हर फंक्शन में कोई न कोई तमाशा होना तय है।

Anupama Upcoming Story 01 March: सीरियल अनुपमा में आने वाला है नया तूफान! हल्दी सेरेमनी में बवाल, अनुपमा की जिंदगी में आया ये रहस्यमयी शख्स
X
By Ragib Asim

Anupama Upcoming Story 01 March: स्टार प्लस के मशहूर शो 'अनुपमा' में आज का एपिसोड काफी रोमांचक और ड्रामे से भरा होने वाला है। राही और प्रेम की शादी की रस्में जारी हैं, लेकिन हर फंक्शन में कोई न कोई तमाशा होना तय है। आज के एपिसोड में राही के लहंगे को लेकर बड़ा बवाल खड़ा होगा। साथ ही, अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी, जो उनकी जिंदगी में तूफान ला देगा।

आज के एपिसोड में राही और प्रेम की हल्दी सेरेमनी दिखाई जाएगी। इस दौरान राही के लहंगे को लेकर बड़ा ड्रामा होगा। परी राही के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करती है, जो राही को बहुत पसंद आती है। वहीं, कोठारी परिवार भी राही के लिए एक डिजाइनर लहंगा तैयार करवाता है।

जब राही कोठारी परिवार के भेजे गए लहंगे को पहनने से मना कर देती है और परी के बनाए ड्रेस को पहन लेती है, तो कोठारी परिवार नाराज हो जाता है। मोटी बा राही को देखकर आगबबूला हो जाती है, जिसके बाद शो में खूब हंगामा देखने को मिलेगा। प्रेम कोठारी परिवार के भेजे गए लहंगे को देखकर कहता है, "लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का हो सकता है, लेकिन घर हमारा अपना होगा।" यह बयान कोठारी परिवार को दुखी कर देता है।

हल्दी सेरेमनी में पराग राही के साथ एक स्पेशल रस्म निभाता है, जिसे देखकर राही बहुत खुश हो जाती है। राही अपने व्यवहार और समझदारी से कोठारी परिवार का दिल जीत लेती है, जिसके बाद कोठारी परिवार खुश हो जाता है।

हल्दी सेरेमनी के दौरान अनुपमा की मुलाकात एक नए शख्स से होती है। यह शख्स अनुपमा की जिंदगी में तूफान ला देगा। अनुपमा उस आदमी से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। अनुपमा उस आदमी के बारे में सोचकर डर जाती है।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बैचलर पार्टी में अनुपमा के डांस को लेकर बवाल मच जाता है। पराग गुस्से में अनुपमा को खरी-खोटी सुनाता है। वहीं, प्रेम सबके सामने शादी के बाद राही के साथ अपने अलग घर में शिफ्ट होने की बात करता है, जिससे कोठारी परिवार दुखी हो जाता है।

'अनुपमा' का आज का एपिसोड रोमांच और ड्रामे से भरा होगा। राही के लहंगे को लेकर बवाल और अनुपमा की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री शो को और दिलचस्प बना देगी। दर्शकों को आज का एपिसोड देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story