Anupama Upcoming Story 01 March: कौन है अनुपमा की जिंदगी में आने वाला नया शख्स? हल्दी में हुई रहस्यमयी मुलाकात!
Anupama Upcoming Story 01 March: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' का 1 मार्च 2025 का एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर होने वाला है।

Anupama Upcoming Story 01 March: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' का 1 मार्च 2025 का एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर होने वाला है। राही और प्रेम की शादी की रस्में जोरों पर चल रही हैं, लेकिन हर फंक्शन में नया हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बार हल्दी सेरेमनी में राही के लहंगे को लेकर बड़ा बवाल होगा, साथ ही अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी, जो सबकुछ बदल कर रख देगा।
राही के लहंगे पर हंगामा!
हल्दी सेरेमनी के दौरान, परी, राही के लिए एक खूबसूरत ड्रेस तैयार करती है, जिसे देखकर राही बहुत खुश हो जाती है। दूसरी तरफ, कोठारी परिवार राही के लिए एक महंगा डिजाइनर लहंगा बनवाता है। जब राही कोठारी परिवार के लहंगे को पहनने से इनकार कर देती है और परी का दिया हुआ ड्रेस पहन लेती है, तो कोठारी परिवार नाराज हो जाता है।
मोटी बा गुस्से में आकर राही को खूब ताने मारती है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। वहीं, प्रेम इस मामले पर खुलकर बोलता है और कहता है, "लहंगा कोठारी परिवार की पसंद का हो सकता है, लेकिन घर हमारा होगा!" यह सुनकर कोठारी परिवार का दिल टूट जाता है, लेकिन राही अपनी समझदारी से माहौल संभालने की कोशिश करती है।
हल्दी सेरेमनी में राही ने जीता सबका दिल
हल्दी सेरेमनी के दौरान, पराग और राही एक स्पेशल रस्म निभाते हैं, जिसे देखकर सबके चेहरे पर खुशी आ जाती है। धीरे-धीरे राही कोठारी परिवार का दिल जीतने लगती है और माहौल फिर से खुशनुमा हो जाता है। लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब...
अनुपमा की जिंदगी में नया शख्स, क्या आने वाला है तूफान?
हल्दी सेरेमनी के दौरान, अनुपमा की मुलाकात एक रहस्यमयी शख्स से होती है। वह शख्स अनुपमा से कुछ कहना चाहता है, लेकिन बिना कुछ बोले वहां से चला जाता है। अनुपमा उसके बारे में सोचकर डर जाती है और उसे शक होने लगता है कि उसकी जिंदगी में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है।
पिछले एपिसोड में क्या हुआ था?
पिछले एपिसोड में, बैचलर पार्टी में अनुपमा के डांस को लेकर बवाल मच गया था। पराग ने गुस्से में अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं, प्रेम ने शादी के बाद राही के साथ अलग घर में शिफ्ट होने की बात कही थी, जिससे कोठारी परिवार दुखी हो गया था।
क्या नया शख्स अनुपमा की जिंदगी में कोई बड़ा तूफान लाएगा?
'अनुपमा' का आज का एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट से भरा होगा। राही के लहंगे पर मचे हंगामे और अनुपमा की जिंदगी में आए इस नए शख्स का क्या कनेक्शन है? क्या कोठारी परिवार प्रेम और राही के फैसले को स्वीकार करेगा?