Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: तोषू-पाखी को उठाकर बाहर फेंकेगी अनुपमा, शो में अब आया एक और धमाका ट्विस्ट...

Anupama 19 September 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 19 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: तोषू-पाखी को उठाकर बाहर फेंकेगी अनुपमा, शो में अब आया एक और धमाका ट्विस्ट...
X
By Gopal Rao

Anupama 19 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा और अनुज बाहर देखते रह जाते हैं। इसके बाद गुंडे शाह हाउस के दरवाजे पर ताला लगाकर निकल जाता है और परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे रह जाते हैं। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अनुपमा और अनुज शाह परिवार के लोगों के बारे में बात करते हैं। इस दौरान अनुपमा वनराज शाह को कोसती है और बोलती है कि काश उसके पास इतना सब होता कि वह सबकी परेशानी दूर कर देती। पहले तो अनुज अनुपमा की बात सुनता है और फिर उसे डांट देता है। इसके बाद तोषू अपनी अकड़ सागर को दिखाता है। तब मीनू बीच में आती है तो तोषू दोनों का राज अनुपमा के सामने खोलने की धमकी देकर चला जाता है। इस दौरान पहले मीनू सागर को तोषू की तरफ से सॉरी बोलती है, लेकिन फिर उसे किस करके गुडनाइट बोलकर भाग जाती है। मीनू का ये अंदाज देख सागर हैरान रह जाता है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, रात को सभी लोग सोने की कोशिश करते हैं, लेकिन नंदिता की बेटी की रोने की आवाज से पाखी भड़क जाती है और तमाशा कर देती है। तोषू भी पाखी का साथ देता है, तो अनुपमा बिना किसी की सुने आगे आती है और दोनों को सीधा घर के बाहर धकेल देती है। इस दौरान अनुपमा अपने बेटे तोषू और बेटी पाखी को खूब सुनाती है, लेकिन दोनों की आंखों में शर्म नहीं होती। पाखी और तोषू भी दोस्तों का टशन दिखाकर चले जाते हैं, लेकिन थोड़ी देर में ही दोनों को अकल आ जाती है। पाखी और तोषू की मदद करने कोई भी दोस्त नहीं आता। इस वजह से उन्हें बाहर बारिश में भीगना पड़ता है। दूसरी तरफ अनुपमा आशा भवन में शाह परिवार के बाकी लोगों को धमकी देती है और उन्हें बाहर निकालने की बात करती है। इस दौरान टीटू भी आ जाता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story