Anupama Today Episode: शिवम खजुरिया ने खोली बड़ी पोल, राही या माही में से कौन बनेगी किसकी सौतन?...
Anupama 20 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 20 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... राही भले ही अनुपमा के पास आ गई हो लेकिन उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रेम राही के पीछे पड़ गया है. प्रेम चाहता है कि वो राही की मदद से अनुपमा के घर में सेंध लगाए. ये बात अब तक अनुपमा को भी नहीं पता है. इसी बीच प्रेम अनुपमा और राही को एक और जाल में फंसाने वाला है. तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, राही, प्रेम और माही के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है. प्रेम राही के साथ शादी करना चाहता है. वहीं माही एक गलतफहमी की शिकार हो जाती है. अनुपमा को राही की जगह माही की लव स्टोरी के बारे में पता है. अनुपमा की एक गलती की वजह से राही और प्रेम की लव स्टोरी अधूरी रह जाएगी. हालांकि जल्द ही प्रेम को समझ आएगा कि वो राही के बिना नहीं रह सकता. प्रेम का एक फैसला अनुपमा के रिश्तों में टकराव की वजह बन जाएगा.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, शिवम खजुरिया के इस बयान ने अनुपमा के फैंस के बीच खलबली मचा दी है. लोगों को लग रहा है कि प्रेम राही से शादी करने के लिए माही को धोखा देगा. अगर ऐसा होता है तो अनुपमा की दोनों बेटियां एक दूसरे की जान की दुश्मन बन जाएंगी. माही और राही के बीच सौतनों वाली लड़ाई भी शुरू होने के आसार बन जाएंगे. ऐसे में अनुपमा की कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी.