Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: शादी से पहले प्रेम और राही को मिलेगा सबसे बड़ा शॉक, सामने खुलेगा ये सनसनी राज...

Anupama 10 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 10 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: शादी से पहले प्रेम और राही को मिलेगा सबसे बड़ा शॉक, सामने खुलेगा ये सनसनी राज...
X
By Gopal Rao

Anupama 10 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी जब घर जाकर अनुपमा की बेटी राही के बारे में पंडित जी की बताई बातों के बारे में सोचेंगे तो उलझन में पड़ जाएंगे. एक तरफ दोनों का अहंकार है जो उन्हें झुकने से रोक रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रेम को वापस पाने का लालच. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, राही खुद को शीशे में निहारते हुए दुल्हन के रूप में इमजिन करती है. इस दौरान वह अपने सिर पर दुपट्टा पहनती है, तभी अनुपमा आ जाती है और वह उसकी नजर उतारने लगती है. अनुपमा कहती है कि अगर राही ऐसे ही ब्लश करती रहेगी तो उसे मेकअप की जरूरत नहीं होगी. अनुपमा राही को बताती है कि वह अनुज के साथ मिलकर कैसे उसकी शादी के सपने देखते थे. वह कहती है कि बेटियां कितनी जल्दी बड़ी हो जाती हैं और जब कोई बेटी अपने ससुराल जाती है तो मां पूरी तरह से टूट जाती है. जिसके बाद राही कहती है कि वह शादी के बाद भी अनुपमा को खूब सपोर्ट करेगी. अनुपमा कहती है कि एक लड़की तीन बार जन्म लेती है, पहला तब जब वह जवान होती है, दूसरा तब जब उसकी शादी होने वाली होती है और तीसरा तब जब वह मां बनने वाली होती है.

शो में आप आगे देखेंगे कि, मोटी बा राही को फोन कर देगी और बताएगी कि उसकी तबियत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है और इस वजह से वह अपना आशीर्वाद देने के लिए नहीं आ पाएगी. बा कहेगी कि अच्छी बात है कि कुंडलियां मिल गईं, अगर कुंडली नहीं भी मिलती तो भी प्रेम और राही एक-दूसरे शादी करते. इसके बाद बा राही को साड़ी पहनना सीखने और घर का काम सीखने के लिए कहेगी. बा की बात सुनकर अनुपमा और राही पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे. फिर मोटी बा कहेगी कि वह राही को कभी भी फोन कर सकती है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story