Anupama Today Episode: प्रेम संग शादी का टूट सपना, राही की में आई नई मोड़, सीरियल में हुआ एक बड़ा बवाल...
Anupama 6 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 6 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 6 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा शगुन लेकर कोठारी हाउस जाती है। पहले तो पराग शगुन लेने से मना कर देगा लेकिन प्रेम के खातिर वो उसे अपनाना पड़ा। अब जल्द ही प्रेम और राही की शादी होने वाली है। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, राही प्रेम के फोन का इंतजार कर रही होती है। ऐसे में शाह हाउस उसे नाचते-गाते हुए प्रेम के नाम से चिढ़ाते हैं। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद सताती है। नाचते-नाचते अनुपमा का फोन टूट जाता है जिसमें राही और उसकी तस्वीर लगी होती है। मोटीबा ख्याति को प्रेम की शादी की जिम्मेदारी देगी। सिर्फ यही नहीं वो ख्याति को प्रेम और राही की कुंडली मिलवाने के लिए कहेगी। मोटीबा यह भी कहती हैं कि शादी की सारी रस्में कोठारी परिवार के मुताबिक होंगी। शाह हाउस पहुंचकर राही की कुंडली मांगती है लेकिन अनुपमा ना देने के लिए रिश्ते को काहना जी की लीला कहती है। प्रेम ख्याति को देख गुस्सा होता है लेकिन राही उसे गले लगाकर सम्मान देगी। प्रेम राही के लिए डेट प्लान करेगा और बहुत सुंदर सजावट कर उसे शादी के लिए प्रपोज करेगा। यह देख माही अंदर ही अंदर जलने लगेगी। दोनों गाने 'गेरहुआ' में रोमांस करते हुए करीब आते हैं। वहीं दूसरी तरफ गौतम प्राथना को टॉरचर करेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, शाह परिवार प्रेम को वीडियो कॉल करते हैं क्यूंकी वो उसके हाथ का खाना मिस कर रहे होते हैं। यह सुन पराग को गुस्सा आता है और वो प्रेम को शाह परिवार का गुलाम कहेगा। मोटीबा प्रेम की कुंडली राही से मिलवाती है लेकिन पंडित जी इस शादी के लिए ना कहते हैं। कुंडली के मुताबिक राही प्रेम की जान के लिए खतरा है। प्रीकैप में भी प्रेम पर सीढ़ी गिरने वाली होती है लेकिन राही उसे बचा लेगी। मोटीबा परिवार समेत अनुपमा से मिलने जाती है क्यूंकी राही और प्रेम की शादी नहीं हो सकती। अनुपमा बताती है कि राही को उसने एक अनाथ आश्रम से गोद लिया था। यह सुन मोटीबा रिश्ता तोड़ देगी।