Anupama Today Episode: पिता से ऊंची आवाज में बात करेंगे प्रेम, आध्या को बताएगा अपना सच...
Anupama 19 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में रविवार 19 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 19 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... आध्या कोठारी के जमाई का हाथ मरोड़ देगी। अनुपमा पराग के पैसों को लात मार उसे सहूलियत का पाठ पढ़ाएगी। वो सभी परिवार को समझाएगी की वो अन्न का अपमान ना करें। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुपमा की वजह से गुस्से में चूर है। इस दौरान ख्याति पराग को समझाती है कि प्रेम भले ही उससे नाराज है लेकिन वो उसका बेटा है। दोनों प्रेम को याद कर खूब आँसू बहाते हैं। जानकी बेन अनुपमा को बताती है कि केटरिंग का ऑर्डर कोठारी की वजह से रुक गया है। पाखी और तोषू अनुपमा-आध्या पर भड़कते हैं कि कैसे कोठारी की वजह से वो सड़क पर आ जाएंगे। यह सुन अनुपमा दोनों को बाहर निकालने की धमकी देती है। वहीं दूसरी तरफ पराग का दामाद अनुपमा और आध्या से बदला लेने के लिए प्लान बनाएगा। अनुपमा को रोता देख प्रेम अपने घर पहुँच जाता है और पराग को बतमीजी के लिए खरी खोटी सुनाता है। हालांकि प्रेम को देख सभी घरवाले इमोशनल हो जाते हैं। बाप से गले मिलने के बजाए प्रेम उसे अपना दुश्मन बताता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, गुस्से में बावला होकर प्रेम पराग को अनुपमा और आध्या को बेइज्जत करने के लिए खरी खोटी सुनाता है। प्रेम अपने ही पिता को धमकी देते हुए आगे से ऐसा ना करने की हिदायत देता है। सिर्फ यही नहीं वो पराग को अनुपमा से माफी मांगने के लिए कहेगा। प्रेम सभी को बताता है कि अनुपमा उसके लिए माँ समान है। इस दौरान उसकी अपने जीजा के साथ हाथापाई होने वाली होती है। प्रेम सभी को ये तक बता देता है कि वो आध्या से प्यार करता है और जल्द ही शादी करने वाला है। प्रेम आध्या को बता देगा कि वो पराग कोठारी का बेटा है। वहीं दूसरी तरफ आधी रात को पराग अनुपमा को फोन कर उससे मिलने की बात करता है।