Anupama Today Episode: OMG! जेल में कैदी से हुई अनुपमा की मुलाक़ात, जानिए क्या छिपा है राघव के अतीत में?
Anupama Today Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट और टर्न्स के चलते दर्शकों का ध्यान बना हुआ है। रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया के बेहतरीन अभिनय से शो टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर बना हुआ है।

Anupama Today Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट और टर्न्स के चलते दर्शकों का ध्यान बना हुआ है। रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया के बेहतरीन अभिनय से शो टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में शो में एक नए किरदार की एंट्री हुई है, जो कहानी में नया मोड़ लाने वाली है।
शो में अब मनीष गोयल एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा (रूपाली गांगुली) को सेंट्रल जेल बुलाया जाता है, जहां उसे कैदियों की जिंदगी बदलने और डांस के जरिए उन्हें नया मकसद देने का मौका मिलता है। इसी दौरान उसकी नजर राघव (मनीष गोयल) पर पड़ती है, जो माउथ ऑर्गन बजा रहा होता है। अनुपमा उसकी तरफ आकर्षित होती है और उनकी पहली मुलाकात चौंकाने वाली होती है।
कहानी में नया मोड़
मनीष गोयल के किरदार राघव की एंट्री शाह और कोठारी परिवार की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने वाली है। चर्चा है कि यह किरदार अनुपमा की जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाएगा और कहानी को नई दिशा देगा।
फैंस का रिएक्शन
प्रोमो रिलीज होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए। कुछ फैंस ने लिखा कि अनुपमा की जिंदगी में केवल शुरुआत हो रही है, अंत नहीं। वहीं कुछ फैंस ने शोले फिल्म का सीन याद करते हुए मजाकिया टिप्पणी की। एक यूजर ने लिखा, "यह शो कसम से हद है। इतने में तो 6 जनरेशन बूढ़ी हो जाती है।" वहीं कुछ फैंस ने अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के वापस आने का इंतजार जताया।
अनुज कपाड़िया के किरदार में नजर आने वाले एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में व्यस्त हैं। ऐसे में यह साफ नहीं है कि वह अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में वापस आएंगे या नहीं। हालांकि, फैंस को उनके रिटर्न का बेसब्री से इंतजार है।
अनुपमा की कहानी में मनीष गोयल की एंट्री ने दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया है। यह किरदार कहानी में नया रोमांच और ड्रामा लाने वाला है। फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि राघव की एंट्री शाह और कोठारी परिवार की जिंदगी को कैसे प्रभावित करती है।