Anupama Today Episode: नई परेशानियों का फोड़ेंगे खुलेगा कोठारी, पराग से पंगा लेगी राही...
Anupama 18 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 18 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 18 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही और प्रेम इन सबसे अलग अपने प्यार में डूबे हुए हैं। दोनों पहले अपने परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं और फिर राही कोठारी परिवार के लोगों को भी वैलेंटाइन डे मनाने के लिए मना लेती है। लेकिन अब अनुपमा के घर पर कोठारी परिवार का शाही अंदाज में स्वागत होगा और इसी मौके पर राही कुछ ऐसा कर देगी। जिससे तमाशा होना तो बनता है। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, राही और प्रेम अपने किराए के फ्लैट में जाएंगे। राही जब वहां आने की वजह पूछेगी तो प्रेम उसे बताएगा कि शादी के बाद हमें यहां शिफ्ट होना है तो हमें अभी से यहां रहने की आदत डालनी होगी। प्रेम की बातें सुनकर राही को वो सब याद आने लगेगा जो ख्याति ने उससे कहा था। वह हिचकते हुए प्रेम से कहेगी कि आने वाले वक्त में हमारे परिवारों की वजह से हो सकता है कि कुछ चीजें बदलें, क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करते रहोगे? दोनों एक दूसरे से जीवन भर प्यार करने का वादा करेंगे और वहां से निकल जाएंगे। उधर शाह परिवार में कोठारियों के स्वागत की तैयारियां जोरो पर होंगी। लीला जहां कोठारियों के करीबी होने का जिक्र करके अपने पड़ोसियों के सामने धाक जमाएगी और वहीं ईशानी को इस बात का अहसास हो चला है कि वह अपनी मां की बात मानकर बहुत बुरी फंस गई है। क्योंकि राजा बहुत इरिटेटिंग है और ईशानी के लिए उसे उसे संभालना मुश्किल होता जा रहा है। पाखी जब अपनी बेटी से बात करने के बाद अकेली बैठी सपने बुन रही होगी, तब किंजल उसकी बातें सुन लेगी। किंजल पाखी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, पाखी उलटा किंजल को ही टॉन्ट मारेगी कि वह कुछ गलत नहीं कर रही है और किंजल को भी अपनी बेटी परी के बारे में सोचना चाहिए। पाखी कहेगी कि उसकी बेटी सुंदर है और किंजल को भी अपनी बेटी के लुक्स और वेट पर कंट्रोल करना चाहिए। पाखी हिदायत देगी कि बात मम्मी तक नहीं पहुंचे, लेकिन किंजल तब कहेगी कि बात तो देर-सबेर वहां तक पहुंच ही जाएगी। पाखी को अपने फैसले पर पूरा भरोसा है। वह अपनी बेटी को समझाएगी कि क्या हुआ अगर राजा इरिटेटिंग है, सभी लड़के इरिटेटिंग होते हैं, लेकिन कम से कम प्रेम पैसे वाला तो है। पूरा कोठारी परिवार जब शाह निवास पहुंचेगा तो उनका भव्य स्वागत होगा। लीला को इस तरह तैयार होकर रौब जमाते देखकर वसुंधरा कोठारी को चिढ़ मचेगी। घर में पहुंचने पर वसुंधरा कोठारी और लीला बा के बीच तानों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मामला किसी तरह काबू में आएगा तब किंजल यह नोटिस करेगी कि राजा बहाने-बहाने से बार-बार ईशानी का हाथ पकड़ने और उसे छूने की कोशिश कर रहा है। किंजल को यह सब बहुत गुस्सा दिलाने वाला लगेगा, लेकिन वह शांत रहेगी। उधर प्रेम कुर्ते पर जान बूझकर शरबत गिराकर बहाने से राही के रूम में चला जाएगा।