Anupama Today Episode: मौत के मुंह से बादशाह की जान बचाएगी राही, शो में आया ये खौफनाक मंजर...
Anupama 15 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 15 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 15 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... ख्याती अनुपमा के घर पर पहुंच जाती है और बताती है कि शादी की पहली रस्म कोठारी हाउस में मोटी बा करवाना चाहती है. अनुपमा रेडी हो जाती है. ख्याती ये भी बताती है कि राही पूजा में शामिल नहीं हो सकती. लड़का और लड़की शादी से पहले नहीं मिल सकते. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुपमा का पूरा परिवार शादी की पहली रस्म के लिए कोठारी मेंशन पहुंचता है. रस्म के बीच प्रेम अनुपमा से कहेगा कि वह उसके फेवरेट रंग का कुर्ता लेकर आया है. अनुपमा ये देखकर हैरान रह जाएगी की ब्लैक कुर्ते की जगह ऑरेंज कलर का कुर्ता है. जिसके बाद अनुपमा प्रेम और अंश के इशारों से समझ जाएगी कि उन्होंने कुर्ते को एक्सचेंज किया है और वह प्रेम को थैंक्यू कहेंगी. जिसके बाद प्रेम कहेगा आई लव यू, यह सुनकर हर कोई शॉक्ड रह जाएगा फिर प्रेम कहेगा कि वह अनुपमा को आई लव यू कह रहा है, फिर वह कहेगी कि प्रेम बहुत ही अच्छा लड़का है. वसुंधरा और मीता कुर्ते को पहचान जाएंगी. वहीं अंश गौतम से बात करने की कोशिश करेगा लेकिन गौतम अजीब तरीके से बिहेव करेगा, जिसके बाद प्रार्थना अंश को समझाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में पराग कहेगा कि वह अपने ही बेटे की शादी में आउटसाइडर महसूस कर रहा है. वीडियो कॉल पर राही बादशाह को संदूक में लॉक होते देख लेगी. वह प्रेम, अनुपमा और राधा को बताने की कोशिश करेगी लेकिन किसी का भी फोन नहीं लगेगा, जिसके बाद राही खुद कोठारी मेंशन जाकर बादशाह की जान बचाने का फैसला लेगी.
शो में आप आगे देखेंगे कि, राही स्कूटी के जरिए कोठारी मेंशन में एंट्री मारी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा, जिसके बाद वह हीरो की तरह बादशाह की जान बचाएगी. इसके बाद बादशाह बताएगा कि वह हाइड एंड सीक खेल रहे थे, जिसके वजह से वह संदूर के अंदर छुपा, फिर मीता राधा को डांटने लगेगी. फिर बादशाह कहेगा कि गलती उसकी थी राधा की नहीं. इसी बीच मोटी बा कहेगी की प्रेम और राही की शादी की पहली रस्म ही खराब हो गई और यह बहुत बड़ा अपशकुन है, जिस पर प्रेम कहेगा कि राही तो उनके घर की लक्ष्मी है, जिसने यह अपशकुन होने से रोक लिया. इसके बाद वसुंधरा अनुपमा से शादी की बात करेगी, जिस पर वह कहेगी कि उनके पहले पोते की शादी है और यह बहुत ही धूमधाम से होगी और इसका सारा खर्चा वो लोग ही उठाएंगे. हालांकि अनुपमा कहेगी कि उनकी भी बेटी की शादी है और वह अपना फर्ज निभाएंगी. जिस पर वसुंधरा कहेगी कि पैसा सारा वो लगाएंगे लेकिन खाने का इंतजाम शाह परिवार करेगा.