Anupama Today Episode: मां के साथ मिलकर इस शख्स की धज्जियां उड़ा देंगी राही, दूसरी लड़की के साथ प्रेम करेगा...
Anupama 25 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 25 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 25 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... पराग की बात सुनकर राही और अनुपमा काफी खुश हो जाएंगे. उधर प्रेम को पता चलेगा कि इन्वेस्टर ने डील कैंसिल कर दी है, जिससे राही और प्रेम काफी परेशान हो जाएंगे. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज टीवी सीरियल में, अनुपमा पराग से वादा करती है कि वह अनु की रसोई को आगे लेकर ही जाएगी. उसे जरूर कोई और इन्वेस्टर मिल जाएगा, जिसके बाद अनुपमा और पराग के बीच टशनबाजी दिखती है, जिसके बाद मोटी बा पराग के इस फैसले पर गुस्सा होती है, तो पराग बा की बाद नहीं मानती. इसके बाद शाह परिवार अनुपमा के साथ घर पहुंच जाता है और यहां पर रात को राही मौका देखते ही. अनुपमा को गौतम का सच बताती है कि कैसे उसने राही के साथ बदतमीजी की, ये सुनकर अनुपमा का खून खौल जाती है और वह राही को समझाती है कि कैसे कोठारी परिवार के लोग दामाद को भगवान मानते हैं. और वह राही को प्रार्थना के चुप रहने की वजह बताती है. इस दौरान राही गौतम की बैंड बजाने का फैसला लेती है.
शो में आगे देखेंगे कि, अगले दिन पराग अकेले एक्सरसाइज करता है, तो प्रार्थना उससे गौतम की बात करने आती है, लेकिन पराग गौतम की तारीफ करते चला जाता है. इसके बाद लड़के और लड़की वाले बैचलर पार्टी की प्लानिंग करते हैं और फिर लड़के-लड़की की टीम बनती है. इसके बाद अनुपमा यज्ञ और दान के लिए कोठारी परिवार से मिलती है. तब वह गौतम को देख अपना गुस्सा कंट्रोल करती है. इसके बाद लड़के और लड़कियां तैयार होकर पार्टी करने निकलते हैं, लेकिन वहां पर सभी बोर होते हैं, तो प्रेम की पार्टी में लड़कियां बुलाने का प्लान होता है. और राही की पार्टी में लड़के बुलाने का प्लेन. ऐसा होता तो नहीं है लेकिन प्रेम के साथ एक लड़का लड़की बनकर डांस करता है, जो राही वीडियो कॉल पर देखती है.