Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: कोठारी निवास में बेइज्जत होगी अनुपमा, गार्ड करेंगे रूखा बर्ताव...

Anupama 14 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 14 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: कोठारी निवास में बेइज्जत होगी अनुपमा, गार्ड करेंगे रूखा बर्ताव...
X
By Gopal Rao

Anupama 14 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा तय करती है कि वो जो फैसला सुनाएगी, उसी के हिसाब से सबकुछ होगा। वहीं माही प्रेम से कहती है कि अनु मां फैसला मेरे ही हक में सुनाने वाली है। इन सबसे इतर राही सभी चीजों से परेशान होगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, रास्ते में उसका सामना पराग कोठारी से होगा, जिसकी वजह से एक तरफ पराग का दिमाग खराब हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और उसकी बेटी को पराग के घमंडी स्वभाव के बारे में पता चलेगा। अनुपमा जब कोठारी निवास पहुंचेगी तो इतना आलीशान घर देखकर दंग रह जाएगी। उसे यह सोचकर अच्छा लगेगा कि ख्याति बेन इतनी रईस महिला हैं, लेकिन अनु और उसकी बेटी को उस वक्त बहुत बुरा लगेगा जब सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ रूखा बर्ताव करेंगे। गार्ड्स को यकीन नहीं होगा कि कोठारी परिवार ने प्रसाद बनाने का ऑर्डर इन लोगों को दिया है, वह श्योरिटी के लिए ऊपर मोटी बा को फोन करेगा। मोटी बा कैमरा पर देखते ही समझ जाएगी कि ये वही औरत है जिसने सड़क पर सबके सामने उससे माफी मंगवाई थी। मोटी बा अनुपमा और उसकी बेटी राही को काफी देर तक इंतजार कराएगी। वह उन्हें धूप में खड़ा रखेगी और फाइनली उन्हें तब एंट्री मिलेगी जब ख्याति बेन का फोन अनुपमा का आएगा, वह दोनों को गार्ड से कहकर अंदर एंट्री दिलवाएगी।

शो में आप आगे देखेंगे कि, ऊपर जाने से पहले गार्ड दोनों की तलाशी लेगा और फिर जैसे ही अनुपमा और राही घर में दाखिल होंगे तो उनका सामना मोटी बेन से होगा। अनुपमा और मोटी बा दोनों एक दूसरे को गुस्से में देखेंगी। राही मामला समझ नहीं पाएगी और किसी तरह विनम्र दिखने का ढोंग करेगी। इसी बीच ख्याति बेन वहां पहुंच जाएंगी और अनुपमा और उसकी बेटी राही से मोटी बा का परिचय करवाएंगी, लेकिन अपनी सास का रूखा रवैया देखकर वो थोड़ी सहम जाएंगी। ख्याति बेन की सास कहेंगी कि काम वालों को हम मेन डोर से नहीं बल्कि पीछे के दरवाजे से बुलाते हैं और इन्हें काम भी घर के पीछे ही करना होगा। इसी बीच वहां पर पराग भी पहुंच जाएगा और अपने घर में उस औरत को देखकर दंग रह जाएगा जिसकी वजह से ट्रैफिक में उसे लेट होना पड़ा। अब यहां पर कोठारी परिवार के सदस्यों से अनुपमा की दुश्मनी की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story