Anupama Today Episode: खतरें में पड़ी आध्या की जान, माही को हुई प्रेम की टेंशन, शो में आया ये नया मोड़...
Anupama 7 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 7 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 7 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो अनुपमा के जेल जाने पर पछतावा करती है। प्रेम उसे समझाता है और बताता है कि वो ‘अनु की रसोई’ वाला कॉम्पटीशन अनुपमा की वजह से जीती थी। क्योंकि अनुपमा ने ही उसकी डिश को दोबारा से बना कर फ्रिज में रखा था। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, बा को थप्पड़ मारने के बाद आध्या की हालत खराब हो जाती है जिसे देख प्रेम उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में बा के जाने से उथल-पुथल मच गई है। आध्या की वजह से जिगना का पति कोमा की नींद में सो गया है। ऐसे में जिगना शाह हाउस में आकार तमाशा करेगी। माही को पता चलता है की प्रेम और आध्या दोनों आधी रात को बाहर गए हैं, ऐसे में उसे जलन होती है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बीच जंगल में गाड़ी खराब हो जाती है और आध्या प्रेम सुनसान रात में फंस जाते हैं। जंगल में अंजान आदमी आध्या पर हमला कर देगा। इशानी को यह मालूम हो जाता है की माही प्रेम को पसंद करती है। अनुपमा लौटते ही बा के बारें में पूछती है। इस बीच जिगना वहाँ पहुंच आध्या के बजाए अनुपमा के मुंह पर कीचड़ फेंक देगी। जिगना अनुपमा को बताएगी की राही के चलते उसका पति कोमा में चला गया है क्यूंकी उसने छुट्टी नहीं दी पति को अस्पताल ले जाने के लिए। ऐसे में अब जल्द ही राही की रसोई पर ताला लगने वाला है।