Anupama Today Episode: इस बड़े षड्यंत्र का शिकार होगी राही, टीवी सीरियल में अब आएगा ये मसालेदार...
Anupama 5 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में बुधवार 5 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 5 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा को बिना बताए राही प्रेम से मिलने आधी रात कोठारी हाउस पहुंच जाती है, लेकिन मोटी बा को पता चल जाता है कि प्रेम और राही रात भर साथ रहे थे. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुपमा को सुबह सुबह वसुंधरा कोठारी का फोन आता है और वह अनुपमा को खूब सुनाती है. वह अनुपमा की परवरिश पर सवाल उठाती है और तभी राही की घर में एंट्री होती है. इस मौके पर राही आगे आकर बताती है कि वह रात को प्रेम के घर गई थी. ये सुनकर अनुपमा भड़क जाती है और राही को खूब डांटती है. तब तक प्रेम भी वहां पर आ जाता है और प्रेम-राही दोनों मिलकर अनुपमा को सॉरी बोलते हैं. इसके बाद प्रेम को तोषू और अंश खूब मक्खन लगाते हैं, जो प्रेम समझ जाता है, लेकिन वह ऐसा कुछ होने नहीं देगा और फिर प्रेम अनुपमा को मनाने का सोचता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, राही के कहने पर प्रेम के घर शादी का शगुन लेकर पहुंच जाएगी और अनुपमा को अचानकर देखकर कोठारी परिवार के लोग हैरान रह जाएंगे, लेकिन यहां पर ट्विस्ट आएगा. मोटी बा शादी के लिए राजी होगी, लेकिन पराग कोठारी शादी के लिए मना कर देगा. इस दौरान वह बहाना बनाएगा कि अभी प्रेम करियर बनाना चाहता है, लेकिन तभी प्रेम यहां पर पहुंचकर हर सवाल का जवाब देता है और फिर रिश्ता पक्का करने के लिए कहता है. कोठारी परिवार के लोग भी मना नहीं कर पाते और रिश्ता पक्का कर लेते हैं. इस मौके पर अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है और सबके आगे हाथ जोड़ती है.