Anupama 09 March 2025: अनुपमा में फट ज्वालामुखी! शादी से पहले हुआ महा बवाल, शो में ये धमाकेदार ट्विस्ट...
Anupama 09 March 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में रविवार 09 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama 09 March 2025
Anupama 09 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... गोतम अब अनुपमा के घर में ही अपनी वाइफ प्रार्थना पर हाथ उठाता है और ये सब पहले अंश देख लेता है और फिर वहां पर अनुपमा भी आ जाती है, लेकिन गौतम अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. वह अंश के साथ मारपीट कर बैठता है और जब अनुपमा को सच पता चलता है तो वह भी अपना गुस्सा रोक नहीं पाती. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज टीवी सीरियल में, अनुपमा को जैसे ही गौतम का सच पता चलता है तो वह उसे जोरदार थप्पड़ मार देती है और फिर कॉलर से पकड़कर उसे घसीटते हुए बाहर लाती है. वह प्रार्थना को पहले ही बोल देती है कि अब गौतम का सच सबको बताने के लिए तैयार हो जाए. वहीं, गौतम की ऐसी हालत देखकर पराग कोठारी भड़क जाता है, तो अनुपमा भी सबके सामने बताती है कि कैसे गौतम सालों से प्रार्थना पर शारीरिक हिंसा कर रहा है. ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाती है. इसके बाद अनुपमा कोठारी परिवार को बेटी और मायके का रिश्ता याद दिलाती है और फिर राही के साथ गौतम की बद्तमीजी का भी खुलासा करती है, जिस वजह से प्रेम का खून खौल उठता है और वह उसे मारने के लिए आगे बढ़ता है. तब उसे घरवाले रोक लेते हैं. पराग अनुपमा की बातों को सच नहीं मानता, तो अनुपमा उसे और सुनाती है.
शो में आगे देखेंगे कि, अनुपमा की बातें सुनकर कोठारी परिवार गौतम को शक की नजरों से देखता है. इतना ही नहीं, ख्याती को भी प्रार्थना से की हुई पुरानी बातें याद आती है, तभी गौतम अपना गेम खेलता है. वह खुद को ही थप्पड़ मारने लगता है, जिस वजह से पराग और मोटी बा हैरान रह जाते हैं. वह दोनों मिलकर अपने जमाई जी को रोकते हैं, तो गौतम भी बोलना शुरू कर देता है. वह अनुपमा और राही पर आरोप लगाता है कि वह दोनों उससे बदला ले रहे हैं क्योंकि उसकी वजह ही राही के मां और बाप का सच सामने है. इतना ही नहीं, जब प्रार्थना से सच पूछा जाता है तो गौतम प्रार्थना को अपने तरीके से वहीं डराने लग जाता है, जिस वजह से प्रार्थना झूठ बोल देती है और अनुपमा का साथ नहीं देती. वह गौतम को निर्दोष बताती है. अब पराग अनुपमा के सामने गौतम से माफी मांगने की शर्त रखेगा.