Anupama Today Episode: वनराज की गद्दी को हड़पेगी डॉली, अनुज का प्रपोजल ठुकराएगी अनुपमा...
Anupama 10 September 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 10 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 10 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... आशा भवन के सभी लोग गणपति का स्वागत करते हैं लेकिन शो में डॉली की एंट्री हो जाती है। वह आते ही अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनती है और इस वजह से माहौल पूरा खराब हो जाता है लेकिन आद्या सब कुछ संभाल लेती है। आद्या अपने मां पापा को फिर से साथ होने के लिए कह देती है और अनुज भी अनुपमा के साथ रहने के लिए बोलता है और ये सुनकर सब खुश हो जाते हैं। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुज अनुपमा को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करता है और सब लोग अनुपमा को हां में जवाब देने के लिए बोलते हैं लेकिन अनुपमा कुछ बोल ही नहीं पाती। वह बिल्कुल चुप रहती है और अनुज सब कुछ समझ जाता है और जमीन से उठ जाता है। सब लोग अनुपमा को वक्त देने का बोलकर चले जाते हैं। वहीं शाह हाउस में डॉली का अलग ही रूप देखने के लिए मिलता है। शाह हाउस में वह पहले बा से अपना हिस्सा मांगती है और फिर ऐलान करती है कि वह इंडिया हमेशा के लिए आ गई है। वह शाह हाउस को अपने हिसाब से चलाने का फैसला लेती है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनुपमा कान्हा जी के आगे बैठकर फैसला लेने की कोशिश करती है लेकिन कुछ नहीं हो पाया है। आद्या और अनुज बैठकर अनुपमा के बारे ने बात करते हैं और शाह हाउस में बा बापू जी बैठकर अपने टूटते परिवार की चिंता करते हैं। वह जिंदगी के हर मुश्किल समय को याद करते हैं और बोलते हैं कि इस बार डॉली तूफान लेकर आई है जो सब बर्बाद कर देगी। इतना ही नहीं, तोशू किंजल से डॉली की बात करता है लेकिन किंजल अपने पति का मजाक उड़ा कर चली जाती है। इसके बाद बापू जी अनुज से बात करते हैं और अनुपमा की स्थिति समझाते है। वह अनुज को इंतजार करने के लिए बोलते हैं। इसके बाद मीनू जबरदस्ती अपनी मां को आशा भवन खींचकर लेकर जाती है जहां सब लोग खेल रहे होते हैं।