Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: अनुपमा ने तोड़ी प्रेम और माही की सगाई, शो में आया सस्पेंस से भरा ये महा ट्विस्ट...

Anupama 8 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में बुधवार 8 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: अनुपमा ने तोड़ी प्रेम और माही की सगाई, शो में आया सस्पेंस से भरा ये महा ट्विस्ट...
X
By Gopal Rao

Anupama 8 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... प्रेम की सगाई की न्यूज काव्या को देना चाहती है। काव्या द्वारा फोन ना उठाने पर माही गुस्सा हो जाती है। इस बीच माही अनुपमा को ही अपनी मां का दर्जा देते हुए उसे 'अनु मां' कहकर बुलाएगी। माही और प्रेम सगाई के कपड़े खरीदने के लिए दुकान में पहुंचते हैं जहां आध्या पहले से ही मौजूद है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अनुपमा माही और प्रेम की सगाई कैंसिल कर देती हैं। माही का दिल टूट जाता हैं और वो अपना आपा खो देत और अनुपमा से कहती हैं मेरा कोई नहीं हैं। मैं आपकी बेटी नहीं हूं। इसलिए आप अपनी बेटी राही की खुशी बस दिखाई दे रही हैं। मेरी किसी को परवाह नहीं है और रोते हुए वहां से चली जाती है। माही और रही के बीच दूरियां देखने को मिलेगी। माही सगाई टूटने से बहुत दुखी रहती हैं।

शो में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा और राही से बात भी नही करती हैं। इससे राही परेशान हो जाती हैं। और अनुपमा से कहती हैं मैंने सही नही किया मेरी वजह से माही का दिल दुखा हैं। तभी दादाजी राही को माही के जिंदगी में किसी को ले आने कि बात कहते हैं। और राही की दादी अनुपमा से कहती हैं कि जल्द से जल्द राही और प्रेम की शादी करवा दो नही क्या पता प्रेम राही को भी छोड़कर किसी तीसरी लड़की के प्यार में पड़ जाए लेकिन अनुपमा कहती हैं कि पहले वो दोनों एक-दूसरे को और जान लें फिर शादी कर देंगे। तभी वहां प्रेम आ जाता हैं और अनुपमा से कहता हैं मैं भी तब तक शादी नही करुंगा, जब तक मैं अपने पैरों में खड़ा नही हो जाता। इसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश हो जाती हैं। साथ ही अनुपमा की सास अपने पति से फिर से शादी की बात करती हैं तो वो हंसते हुए कहते हैं हम फिर से शादी कर लेते हैं। हनीमून में भी ले चलूंगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story