Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: अनुपमा की रसोई पर कब्जा करेगी राही, मां धक्के मारकर बाहर निकाल फेंकेंगी आध्या...

Anupama 26 November 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 26 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: अनुपमा की रसोई पर कब्जा करेगी राही, मां धक्के मारकर बाहर निकाल फेंकेंगी आध्या...
X
By Gopal Rao

Anupama 26 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... तोषू गुस्से में राही का सारा फेंक देता है। किंजल उसे रोकने की कोशिश करती है। लेकिन फिर भी वह एक नहीं सुनता है। इस दौरान राही आ जाती है और ये सब देखकर भड़क जाती है। जिसके बाद दोनों में बहस होने लगती है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आध्या को अनु की रसोई की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने पर भड़क जाता है और आध्या का सामान तोड़ देता है। इसके बाद अनुपमा और राही आकर उसे रोकती है, तो तोषू आध्या को टशन दिखाकर चला जाता है और फिर अनुपमा आध्या का सामान पैक करती है। इसके बाद पाखी को घर में अनुपमा एंट्री देती है, लेकिन इससे पहले पाखी आध्या से माफी मांगती है। बदले में आध्या पाखी को तोषू का सारा सामान बाहर फेंकने की शर्त रखती है तो पाखी ऐसा ही करती है। इसके बाद राही डिनर से पहले नया हंगामा करती है। वह अनु की रसोई के आगे अपना नाम लगाती है और नया बोर्ड बनाती है, ये देखकर शाह परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, लेकिन अनुपमा नए बोर्ड की आरती उतारती है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इस मौके पर आध्या अनुपमा से पूरी अनु की रसोई छीन लेने की बात करती है। वह साफ बोलती है कि वह अनु की रसोई से अनुपमा को बाहर करके रहेगी। अगले दिन की शुरुआत के साथ ही आध्या बिजनेस की कमान संभालने आ जाती है। वह रसोई की सभी औरतों से बात करती है और तोषू से अकाउंट्स की फाइल मांगती है। तभी अनुपमा तोषू को सारे सामान की लिस्ट देती है, लेकिन तोषू दुकान बदलने की बात करता है, ताकि प्रॉफिट हो सके। तब अनुपमा मना कर देती है, तो आध्या आकर प्रॉफिट की बात करती है। तब अनुपमा और आध्या में बहस हो जाती है। अनुपमा साफ बोलती है कि उसके होते हुए क्वालिटी में कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा. इस दौरान तोषू आध्या का साथ देता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story