Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: अनुज से लेगा बदला, अनुपमा को भिखारी बनने के लिए वनराज चलेगा ये घटिया चाल...

Anupama 30 July 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 30 जुलाई 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: अनुज से लेगा बदला, अनुपमा को भिखारी बनने के लिए वनराज चलेगा ये घटिया चाल...
X
By Gopal Rao

Anupama 30 July 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, वनराज की भांजी मीनू आ गई है और वह आते ही सबसे पहले अनुपमा से मिलती है, जिस वजह से वनराज भड़क जाता है और अनुपमा संग लड़ पड़ता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, आशा भवन में अनुज बार बार आध्या को याद करके रोएगा और ये सब देखकर अनुपमा बहुत दुखी हो जाती है। इसके बाद अनुज अपने कमरे में जाकर आध्या की तस्वीर दीवार पर बनाता है, जिसे अनुपमा पूरा करती है। इस दौरान दोनों ही अपनी बेटी के याद करते हैं। दूसरी तरफ शाह हाउस में किंजल और तोषू की बहस हो जाती है और वनराज भी बा को सलाह देता है कि वह मीनू को अनुपमा से दूर रखे। इसी बीच आशा भवन में खबर आती है कि डोनेशन देने वाली मीनाक्षी नहीं आ रही है और ना ही वो डोनेशन देगी। इस पूरे ड्रामे के बाद किंजल मीनू के साथ मार्केट जाती है, लेकिन रास्ते में उन्हें सागर मिल जाता है।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, शाम को आशा भवन में अनुपमा पूजा करती है, तभी बाहर खड़ा वनराज नई चाल चलता है। वह आशा भवन के केयर टेकर को नई डील देता है। वह आशा भवन को बेचने की सलाह देता है और उन्हें ग्राहक देने की बात करता है और आशा भवन का केयर टेकर मान जाता है। इसके बाद प्रोपर्टी टैक्स वाले ऑफिसर आशा भवन आते हैं और अनुपमा को टैक्स भरने के लिए कहते हैं। साथ ही वह घर खाली करने की धमकी भी दे देते हैं और इसी वजह से अनुपमा उनसे थोड़ी सी मोहलत मांगती है। शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि तोषू वनराज को सलाह देता है कि उन्हें डोली बुआ से भी प्रोपर्टी पेपर्स पर साइन करवा लेना चाहिए।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story