Anupama Today Episode: अनु की रसोई की लिए लेगी बड़ा फैसला, क्या राही जीतेगी अनुपमा का चैलेंज, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट...
Anupama 30 November 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 30 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 30 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही और माही में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहस हो जाती है। इसके बाद अपने क्लाइंट को इंप्रेस करने के लिए माही अनुपमा के साथ मिलकर खाना बनाने की तैयारी करती है और दूसरी तरफ, राही प्रेम के साथ मिलकर खाना बनाती है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अगले दिन सत्तू मेहमानों को लेकर आएगा और दो अलग-अलग टेबल देखकर मेहमान पूछने लगेंगे। कि एक ही घर और एक ही कंपनी लेकिन दो अलग-अलग जगह खाना क्यों। तब अनुपमा सिचुएशन को संभालते हुए बोलेगी कि हम दो अलग-अलग मेन्यू रखे हैं। जिससे आपको जो पसंद आए, वो डिश बनाएंगे। इसके बाद वो खाना टेस्ट करेंगे और उन्हें राही के टेबल का श्रीखंड काफी पसंद आएगा और वो राही को एडवांस पैसे देकर भी चले जाएंगे। इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि राही प्रेम को धन्यवाद बोलेगी और तभी 'अनु की रसोई' की दुकान का मालिक आकर चाबी देगा। जिससे सभी लोग हैरान हो जाएंगे।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, वहीं राही उस मालिक को 1 साल का एडवांस पैसा दे देगी। साथ ही बोलेगी कि मैं ये चैंलेज जीत गई हूं, आज से अनु और राही की रसोई में जितने भी बड़े फैसले होंगे, वो मैं लूंगी। अनुपमा भी उसकी बातों को मान जाएगी। लेकिन बात सुनकर शाह परिवार का मुंह बन जाएगा। राही वापस से अनु की रसोई की ओपनिंग करेगी और उस बोर्ड पर 'अनु की रसाेई' की जगह, 'राही की रसाेई' लिखा होगा। जिसे देखकर अनुपमा अनुज के बारें में सोचने लगेगी। इसके बाद अनुपमा राही को अंदर प्रवेश करने को बोलेगी। हालांकि, जैसे ही राही अनंद प्रवेश करेगी, उसका पैर मुंड जाएगा और राही की जगह अनुपमा का पैर सबसे पहले ‘राही की रसाेई’ में पड़ जाएगा। ऐसे में प्रेम, राही को समझाते हुए कहेगा कि 'बच्चे कितना भी ये चाहें कि मां से वो आगे बढ़ें। भगवान तो यही चाहते हैं कि पहले कदम मां के पड़ें।'