Anupama Today Episode: आंखों-आंखों से रोमांस करेंगे प्रेम और आध्या, सच्चाई सामने लाएगी अनुपमा...
Anupama 24 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 24 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 24 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... ट्रैफिक के बीच गाड़ी में ही जानकीबेन को हार्ट अटैक आ जाता है। लेकिन अनुपमा उन्हे अस्पताल ले जाने में असमर्थ हो जाती है क्यूंकी ट्रैफिक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। माही प्रेम से अवल पूछती है कि क्या मैं आपको अच्छी लगती हूं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, तोषू अनुपमा और मिनिस्टर की वीडियो देख लेता है ऐसे में चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि मम्मी की वजह से अनु की रसोई बन हो जाएगी। यह सब बातें अनुपमा सुन लेती है और तोषू को खरी खोटी सुनाती है कि जानकीबेन उनके परिवार का हिस्सा है। पार्टी से लौटते हुए आध्या और प्रेम आंखों-आंखों से रोमांस करते हैं। वहीं दूसरी तरफ माही अनुपमा को बताती है कि उसने और प्रेम ने एक दूजे से अपनी दिल की बात कह दी है। घर पहुंचते ही प्रेम आध्या के कमरें में घुस जाएगा और उससे जबरदस्ती कर दिल की बात निकालना चाहेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, इस दौरान अनुपमा आध्या के कमरें में पहुंच जाती है और उससे सवाल पूछती है कि क्या आध्या कुछ छुपा रही है। एक ही समय पर प्रेम आध्या और माही को गिरने से बचा लेता है। माही भी आध्या को बताती है कि अगर प्रेम उसका नहीं हुआ तो वो मर जाएगी। अगले दिन घर में खत आता है जिसमें मिनिस्टर जानकीबेन की जान बचाने के लिए अनुपमा को सम्मान देंगे। ऐसे में शाह हाउस के सभी परिवार वाले अनुपमा को बधाई देते हैं। प्रेम झूठ बोलकर अपनी बहन से मिलने जाता है। प्रेम को अनजान लड़की से गले मिलता देख अनुपमा को शक हो जाता है।