Anupama Today Episode: आध्या जड़ेगी "बा" को जोरदार थप्पड़, टीवी सीरियल "अनुपमा" में होगा महाभारत...
Anupama 2 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 2 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 2 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा एक भयानक सपना देखेगी और काफी डर जाएगी। वो सपने में देखेगी कि राही को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आएगी इस डर की वजह से राही खुद को चाकू मार लेगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुपमा के जाने के बाद उसकी बेटी राही और घर के बाकी सभी सदस्य पार्टी कर रहे होंगे। सभी के दोस्त भी मौजूद होंगे और इसी बीच डांस करते हुए एक लड़के से माही की ड्रेस पर जूस गिर जाएगा। यह लड़का माही की मदद करने की कोशिश करेगा लेकिन वह मना कर देगी और वहां से जाने लगेगी। तब यह लड़का माही का हाथ पकड़ लेगा और उसे जबरन उसकी ड्रेस पर गिरा यह जूस साफ करने की कोशिश करेगा। तभी अचानक प्रेम उस लड़के का हाथ पकड़ लेगा और बुरी तरह मोड़ देगा। प्रेम इस लड़के की जमकर पिटाई करेगा और कहेगा-इसकी तरफ हाथ बढ़ाया तो आंखें नोच लूंगा। प्रेम की यह बात सुनकर माही के दिल में फिर एक बार प्यार की धुन बज उठेगी और वह मन ही मन सोचेगी कि प्रेम उससे कितना प्यार करता है जो उसके लिए लड़ने तक को तैयार है। जहां एक तरफ राही और माही का लव ट्राएंगल प्रेम के साथ कहानी को नई दिशा दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ दोनों का झगड़ा घर में एक नया तूफान लेकर आएगा।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, राही और माही में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा होगा। माही के साथ में कोई चीज होगी जो राही छीनने की कोशिश कर रही होगी। लीला बेन दोनों का झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रही होंगी। लीला बेन दोनों के बीच खड़ी होंगी और राही-माही का झगड़ा बढ़ता चला जाएगा। राही गुस्से में माही को जोर का तमाचा मारेगी लेकिन वह हट जाएगी और यह थप्पड़ पड़ेगा लीला बेन को। लीला सन्न रह जाएगी। प्रोमो वीडियो में लीला को बाद में अकेले बैठे दिखाया गया है। वह घर छोड़कर चली जाने का फैसला लेगी। वह कहेगी कि बस यही दिन देखना बाकी रह गया था। अनुपमा जब तक नहीं आएगी मैं इस घर में पांव नहीं रखूंगी।